Get Started

आसान करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 - 05 अगस्त

2 years ago 1.8K Views

करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर जीके सेक्शन के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इस खंड में, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऐतिहासिक, राजनीतिक, भौगोलिक, आर्थिक, पर्यावरणीय घटनाओं, घटनाओं और मामलों से संबंधित कई प्रश्न शामिल हैं। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा को पास करना चाहते हैं, तो आपको अपने करेंट अफेयर्स सेक्शन को कवर करना होगा।

करेंट अफेयर्स प्रश्न

यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए आसान करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 (05 अगस्त) साझा कर रहा हूं जो एसएससी, बैंक, आरआरबी और अन्य सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

पिछले सप्ताह के करेंट अफेयर्स का अभ्यास करने के लिए  GK Current Affairs पर क्लिक करें।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

आसान करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022      

  Q :  

Har Ghar Tiranga’ अभियान में 13 से 15 अगस्त के बीच सरकार ने कितने करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है?

(A) 22 करोड़

(B) 24 करोड़

(C) 20 करोड़

(D) 25 करोड़

Correct Answer : D

Q :  

किसे पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल को क्वेटा में बारहवीं कोर कमांडर के तौर पर नियुक्त किया गया है?

(A) आसिफ गफूर

(B) राजेश शर्मा

(C) पूजा अग्रवाल

(D) मोहित शर्मा

Correct Answer : A

Q :  

पश्चिम बंगाल नए जिले मिलाकर कुल कितने जिले कर दिए गए है?

(A) 40

(B) 30

(C) 50

(D) 60

Correct Answer : B

Q :  

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की राजदूत रही निकेल निकोल्स हाल ही में 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया वे कोन थी?

(A) क्रिकेटर

(B) फैशन डिजाइनर

(C) हॉलीवुड अभिनेत्री

(D) मंत्री

Correct Answer : C

Q :  

धरती के निगरानी उपग्रह (ईओएस-02) का किसके द्वारा सात अगस्त 2022 को प्रक्षेपण किया जायेगा?

(A) MNIIT

(B) Small Satellite Launch Vehicle (SSLV)

(C) NIIT

(D) NASA

Correct Answer : B

Q :  

नेशनल बास्केटबॉल एसोसियेशन (एनबीए) बिल रसेल का हाल ही में 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया वे कितनी बार चैंपियन रहे है?

(A) 10 बार

(B) 13 बार

(C) 12 बार

(D) 11 बार

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय पुरुष के किस वेटलिफ्टर ने हाल ही में मेन्स 73 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता?

(A) राजेश शर्मा

(B) पूजा अग्रवाल

(C) अचिंता शुली

(D) मोहित शर्मा

Correct Answer : C

Q :  

क्रिकेटर डिएंड्रा डॉटिन ने हाल ही में किस टीम से संन्यास लेने की घोषणा की है?

(A) भारत टीम

(B) पाकिस्तान टीम

(C) अमेरिका टीम

(D) वेस्टइंडीज़ टीम

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में पश्चिम बंगाल में कितने नये जिलों के गठन का एलान किया गया?

(A) 8

(B) 5

(C) 7

(D) 4

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में किस प्रसिद्ध फिल्म एवं रंगमंच अभिनेता का 4 अगस्त को निधन हो गया?

(A) राजेश शर्मा

(B) पूजा अग्रवाल

(C) मिथिलेश चतुर्वेदी

(D) मोहित शर्मा

Correct Answer : C

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today