Get Started

आसान कंप्यूटर जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 4.0K Views
Q :  

हाल ही में , ट्राई (TRAI ) किस सभांवित अधिसूचना के साथ आया है ?

(A) नो रोमिग़ं चार्ज पैन इंडिया

(B) पैन इंडिया मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी

(C) दोनो 1 व 2

(D) इनमें से कोई भी नहीं

Correct Answer : B

Q :  

पर्सनल कंप्यूटर इनमें से किसके साथ जुड़े हुए होते हैं ?

(A) सुपर कंप्यूटर

(B) नेटवर्क

(C) एंटरप्राइज

(D) सर्वर

Correct Answer : B

Q :  

कंप्यूटर की क्षमता कितनी है ?

(A) असीमित

(B) सीमित

(C) निम्न

(D) उच्च

Correct Answer : B

Q :  

सी०पी०यू० का विस्तृत रूप क्या है?

(A) कंट्रोल एंड प्राइमरी यूनिट

(B) सेन्ट्रल प्रोसेसिग यूनिट

(C) कंप्यूटर एंड प्रोसेस यूनिट

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : B

Q :  

प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते है ?

(A) आउटपुट

(B) इनपुट

(C) प्रोसेस

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : A

Q :  

C.P.U. के A.L.U मे ……………होते है ?

(A) रजिस्टर

(B) RAM स्पेस

(C) सेकंडरी स्टोरेज स्पेस

(D) बाइट स्पेस

Correct Answer : A

Q :  

बेसिक कम्प्यूटर प्रोसेसिग चक्र मे ………… शामिल होते है ?

(A) डाटा, सूचना और एप्लीकेशन

(B) सिस्टम्स और एप्लीकेशन

(C) इनपुट, प्रोसैसिग और आउटपुट

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

वह सूचना जो किसी बाहरी स्त्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेय़र मे फीड की जाती है ,उस सूचना को ……कहते है ?

(A) थ्रूपुट

(B) आउटपुट

(C) रिपोर्ट

(D) इनपुट

Correct Answer : D

Q :  

माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है ,उसे ……….भी कहा जाता है?

(A) मैकरोप्रोसेसर

(B) मैक्रोचिप

(C) माइक्रोचिप

(D) सॉफ्टवेयर

Correct Answer : C

Q :  

सभी तार्किक एवं गणितिय परिकलन जो कंप्यूटर द्वारा किये गये हो, कंप्यूटर पर कहा होते रहते है ?

(A) मेमोरी

(B) प्रणाली बोर्ड

(C) सेंट्रल प्रोसेसिंग

(D) मदर बोर्ड

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today