Get Started

आसान जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

3 years ago 5.8K Views
Q :  

2018 में निम्नलिखित में से आँख के किस भाग को वैज्ञानिकों द्वारा 3D मुद्रित किया गया है?

(A) आइरिस

(B) लेंस

(C) रेटिना

(D) कॉर्निया

Correct Answer : D

Q :  

तंत्रिका तंत्र की इकाई क्या है?

(A) मस्तिष्क

(B) स्पाइनल कॉर्ड

(C) नसों

(D) न्यूरॉन

Correct Answer : D

Q :  

शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है—

(A) रूधिर की मात्रा को नियंत्रित करना

(B) आॅक्सीजन का परिवहन करना

(C) रूधिर का संचालन करना

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग सम्पन्न होता है।

(A) बड़ी आंत में

(B) छोटी आंत में

(C) यकृत में

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

प्रकाश ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में रूपानन्तरण निम्नवत् होता है 

(A) इलेक्ट्रोलाइसिस द्वारा

(B) प्रकाश संश्लेषण द्वारा

(C) श्वसन द्वारा

(D) उत्सर्जन द्वारा

Correct Answer : B

Q :  

दूध का दही में परिवर्तन किसके द्वारा होता है—

(A) बैक्टीरिया द्वारा

(B) विटामीन द्वारा

(C) एन्जाइम द्वारा

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today