क्या आप उन उम्मीदवारों में से एक है, जो राजस्थान जीके से संबंधित जीके प्रश्नों की तलाश में है, तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी उपयोगी है। प्रतियोगिता परीक्षा में राजस्थान जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण होते है, छात्रों को आमतौर पर राजस्थान के प्रमुख राजवंश एंव उनके राज्य क्षेत्र, राजस्थान के इतिहास से जुड़े प्रमुख महल, दुर्ग, स्थान, प्रसिद्ध मंदिर, राजमार्ग और कला-संस्कृति आदि का ज्ञान होना आवश्यक होता है।
इसलिए, यहां मैं RPSC, REET, UPSC परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए आसान और महत्वपूर्ण राजस्थान जीके प्रश्न और उत्तर प्रदान कर रहा हूं, जो आपके सामान्य ज्ञान और स्कोर को बढ़ाने में काफी मदद करेंगे। साथ ही, वे उम्मीदवार जो किसी अन्य राज्य के निवासी होकर राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक है, उनके लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न फायदेमंद साबित होंगे।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं |
Q : राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है ?
(A) राजसमंद झील
(B) कायलाना झील
(C) जयसमंद
(D) नक्की झील
राजस्थान की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन-सी है ?
(A) सिलीसेढ़
(B) नक्की
(C) आना सागर
(D) जयसमंद
माओटा नामक झील कहाँ स्थित है ?
(A) उदयपुर
(B) बन्दबारेठ
(C) अलवर
(D) आमेर
नागौर जिले से संबंधित नदी है ?
(A) हरसो
(B) जाखम
(C) बनास
(D) माही
राजस्थान में चूलिया जलप्रताप किस नदी पर है ?
(A) माही
(B) सोम
(C) चम्बल
(D) लूनी
राजस्थान में कनक सागर बांध किस नदी पर स्थित है ?
(A) कोठरी
(B) खारी
(C) बनास
(D) मेंज
पंडोह बांध किस नदी पर बनाया गया है ?
(A) रावी
(B) सिंध
(C) व्यास
(D) सतलज
राजस्थान की वह झील जो मीठे पानी की नहीं है, वह है ?
(A) सिलीसेढ़
(B) जयसमंद
(C) फाईसागर
(D) पंचपद्रा
दोमट मृदा किस क्षेत्र में नहीं मिलती है ?
(A) झालावाड़
(B) भीलवाड़ा
(C) बूंदी
(D) गंगानगर
राजस्थान में पायी जाने वाली मिट्टियों में कौन सर्वाधिक उपजाऊ है ?
(A) रेतीली मृदा
(B) लाल व पीली मृदा
(C) जलोढ़ मृदा
(D) इनमें से कोई नहीं
राजस्थान में भूरी मृदा का प्रसार क्षेत्र है ?
(A) बनास नदी का प्रवाह क्षेत्र
(B) अरावली के दोनों तरफ के भाग
(C) हाड़ौती पठार
(D) राजस्थान का दक्षिणी भाग
मेजा बांध का निर्माण किस नदी पर हुआ है ?
(A) कोठारी
(B) Parvati
(C) खारी
(D) मांसी
Get the Examsbook Prep App Today