Get Started

आसान और महत्वपूर्ण जीके करंट अफेयर्स अक्टूबर 02

5 years ago 12.2K Views
Easy-and-Important-Current-Affairs-Questions-Oct-2Easy-and-Important-Current-Affairs-Questions-Oct-2
Q :  

किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश ने मुख्यमंत्री मुद्रा योजना बीजली मीटर योजना शुरू की?

(A) आंद्रा प्रदेश

(B) छत्तीसगढ़

(C) हरियाणा

(D) दिल्ली

Correct Answer : D

Q :  

सिंध पर 31 वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ?

(A) न्यूयॉर्क

(B) पेरिस

(C) लंदन

(D) वाशिंगटन, डी.सी.

Correct Answer : C

Q :  

चीन के वुहान में आयोजित डब्ल्यूटीए वुहान ओपन किसने जीता है?

(A) एलिस मेर्टेंस

(B) आर्यना सबलेंका

(C) बियांका एंड्रीस्क्यू

(D) अलीकसंद्रा सासनोविच

Correct Answer : B

Q :  

GST के तहत राष्ट्रीय मुनाफाखोरी निरोधक प्राधिकरण का पहला अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(A) एन.के. सिंह

(B) बद्री नारायण शर्मा

(C) शक्तिकांत दास

(D) अनूप सिंह

Correct Answer : B

Q :  

2018 शीतकालीन ओलंपिक आयोजित -

(A) प्योंगचांग

(B) गिमचे

(C) इंचियोन

(D) सियोल

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किस देश ने 2018 शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी की है?

(A) उत्तर कोरिया

(B) जापान

(C) चीन

(D) दक्षिण कोरिया

Correct Answer : D

Q :  

महादयी नदी जल विवाद किसके बीच है -

(A) महाराष्ट्र और कर्नाटक

(B) तमिलनाडु और कर्नाटक

(C) गोवा और महाराष्ट्र

(D) गोवा और कर्नाटक

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today