Get Started

आसान एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - मार्च 29

3 years ago 2.8K Views
Q :  

गोल्ड ज्वैलरी की हॉलमार्किंग किस तारीख से शुरू होगी?

(A) 30th जून

(B) 15th जून

(C) 1st जून

(D) 1st जुलाई

Correct Answer : B

Q :  

वित्तीय वर्ष 2020-21 (FY21) के दौरान भारत में FDI का शीर्ष प्राप्तकर्ता कौन सा राज्य था?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) कर्नाटक

(D) केरल

Correct Answer : A

Q :  

FY21 में भारत में FDI का सबसे बड़ा स्रोत कौन सा देश था?

(A) सिंगापुर

(B) चीन

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका

(D) थाईलैंड

Correct Answer : A

Q :  

बार्कलेज के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की अनुमानित जीडीपी विकास दर क्या है?

(A) 10%

(B) 9.2%

(C) 11.1%

(D) 8%

Correct Answer : B

Q :  

जिनेवा ओपन टेनिस में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?

(A) कैस्पर रूडो

(B) स्टेफानोस त्सित्सिपास

(C) डेनिस शापोवालोव

(D) कैमरून नॉरी

Correct Answer : A

Q :  

सुंदरलाल बहुगुणा का हाल ही में निधन हो गया। वह एक _________ थे।

(A) राजनीतिज्ञ

(B) वायलिन वादक

(C) शास्त्रीय गायक

(D) पर्यावरणविद्

Correct Answer : D

Q :  

FY21 के लिए ITR फाइल करने की समय सीमा दो महीने बढ़ाकर ______ कर दी गई।

(A) 31 जुलाई

(B) 30 सितंबर

(C) 31 अगस्त

(D) 31 अक्टूबर

Correct Answer : B

   

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today