यदि आप भी सरकारी नौकरी पाने की इच्छा से SSC CGL, SSC CHSL, IBPS PO, IBPS CLERK, POLICE जैसे कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जीके प्रश्नों को अच्छी तरह से जानने की जरुरत है। यहां इस लेख में, जो सवाल दिये जा रहे हैं वो अक्सर ही प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये हैं और आगामी परीक्षाओं में आने की भी उम्मीद रखते हैं।
यहां, हम आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी (जून 07) प्रदान करते हैं, जिससे कि आप उचित मार्गदर्शन के द्वारा जनरल नॉलेजको अपना सबसे स्कोरिंगविषयबना सकें। इसके अलावा रिजनिंग, मैथ, इंग्लिश, आदि विषयो से सम्बन्धित प्रश्नों के लिये आप https://www.examsbook.com/ वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट कर सकते हैं।
करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें GK Current Affairs.
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं। Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.
Q : हाल ही में खबरों में रहा आर्कटिक नेशनल वाइल्डलाइफ रिफ्यूज (Arctic National Wildlife Refuge) किस देश में स्थित है?
(A) इजरायल
(B) ईरान
(C) इराक
(D) अमेरिका
ILO के अनुमानों के अनुसार वर्ष 2022 में वैश्विक बेरोजगारी की दर क्या होगी?
(A) 4.7%
(B) 5.7%
(C) 3.7%
(D) 8.7%
वैश्विक अभिभावक दिवस (Global Day of Parents) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) अप्रैल 10
(B) 5 जुलाई
(C) जून 1
(D) 12 अगस्त
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का नया अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
(A) टीवी नरेंद्रन
(B) संजीव बजाज
(C) पवन मुंजाल
(D) राहुल सचदेवा
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने असगर अफगान को राष्ट्रीय टीम की कप्तानी से हटाकर निम्न में से किसे नया कप्तान नियुक्त किया है?
(A) राशिद खान
(B) रहमत शाह
(C) मोहम्मद नबी
(D) हशमतुल्ला शाहिदी
महाराष्ट्र सरकार ने कितने प्रतिशत ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत मराठा आरक्षण को मंज़ूरी दे दी है?
(A) 10 प्रतिशत
(B) 20 प्रतिशत
(C) 30 प्रतिशत
(D) 15 प्रतिशत
दुनिया की दूसरे नंबर की किस टेनिस खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन (French Open 2021) से अपना नाम वापस ले लिया है?
(A) मारिया शारापोवा
(B) नाओमी ओसाका
(C) एना इवानोविच
(D) सानिया मिर्जा
Get the Examsbook Prep App Today