Get Started

Easy and Important Current Affairs Questions 2021 - February 10

4 years ago 3.1K Views
Q :  

यूएई के पहले इंटरप्लेनेटरी अंतरिक्ष यान ‘होप’ (Hope Probe) पहले प्रयास में भी मंगल गृह की कक्षा में सफलता पूर्वक पहुँच गया, ऐसा करने वाला वह विश्व का कौन सा देश बन गया है?

(A) 5th (अरब देशों में पहला)

(B) 7th (अरब देशों में पहला)

(C) 6th (अरब देशों में पहला)

(D) 8th (अरब देशों में पहला)

Correct Answer : A

Q :  

आज के दिन (10 फरवरी) को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(A) विश्व गेंहू दिवस

(B) विश्व दलहन दिवस

(C) विश्व चावल दिवस

(D) विश्व फसल दिवस

Correct Answer : B

Q :  

किस राज्य सरकार ने जमीन को लेकर होने वाली धोखाधड़ी रोकने के लिए 16 अंको का एक यूनीक कोड जारी करने की घोषणा की है?

(A) राजस्थान

(B) मध्य प्रदेश

(C) उत्तर प्रदेश

(D) पंजाब

Correct Answer : C

Q :  

किस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी को तीसरी बार एलन बॉर्डर मेडल से सम्मानित किया गया है?

(A) प्रणव गौतम

(B) राजीव कपूर

(C) मोहन कुमार

(D) स्टीव स्मिथ

Correct Answer : D

Q :  

मध्यप्रदेश के सुनील डावर ने अंडर 20 पुरूषों का 5000 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर किस चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है?

(A) राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप

(B) राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियनशिप

(C) राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप

(D) जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप

Correct Answer : C

Q :  

बंगाल के किस पूर्व आईपीएस ने टीएमसी पार्टी ज्वाइन कर ली है?

(A) प्रणव गौतम

(B) हुमायूँ कबीर

(C) राजीव कपूर

(D) मोहन कुमार

Correct Answer : B

Q :  

बिहार के सचिन ने किस परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है?

(A) यूपीएससी

(B) आरपीएससी

(C) एमपीएससी

(D) पिपीएससी

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today