Get Started

DSSSB भर्ती 2021: ग्रुप-B के 7236 पदों पर नोटिफिकेशन जारी!!

3 years ago 1.2K Views

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप-B (नॉन-गजटेड) के कुल 7236 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं। इस भर्ती में शिक्षकों के लिए बंपर भर्तियां निकाली गई है जिनमें हिंदी टीचर, गणित, बंगाली भाषा, हेड क्लर्क, पटवारी सहित कई पद शामिल है।

DSSSB TGT, LDC और अन्य

बता दें कि चयनित उम्मीदवार डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, मुंसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली, डिपार्टमेंट ऑफ वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट, दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड, न्यू दिल्ली मुंसिपल काउंसिल में नियुक्त किये जाएंगे।

  • इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 25 मई से DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट, dsssbonline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण तिथियां निम्नानुसार है -

कार्यक्रम

विवरण

संगठन

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)

पदों का नाम

टीचर, पटवारी, क्लर्क आदि

पद की संख्या

7236

ऑनलाइन आवेदन की प्रांरभिक तिथि

25 मई 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

24 जून 2021

आवश्यक पात्रता मापदंड :

DSSSB भर्ती के लिए कुछ पात्रता मापदंड रखे गए हैं – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा कितनी होनी चाहिए, चयन प्रक्रिया क्या होगी इत्यादि को आवेदन से पूर्व सुनिश्चित करना होगा।

पद नाम

रिक्तियां

योग्यता

आयु सीमा

वेतनमान

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)

6258

संबंधित विषयों से बीए (ऑनर्स), में ट्रेनिंग एज्यूकेशन में डिग्री/डिप्लोमा, CTET परीक्षा पास

32 वर्ष से कम

Rs.9300-34800+4600

असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी)

554

12वीं 50% अंकों के साथ। ETE / JBT / DIET / B.EI.d में प्राथमिक शिक्षा / सर्टिफिकेट कोर्स में 2 साल का डिप्लोमा।

30 वर्ष से अधिक नहीं

Rs.9300-34800+4200

असिस्टेंट टीचर (नर्सरी)

74

सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट या इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष। नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्रामर में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट या बी.एड. (नर्सरी)

Rs.9300-34800+4200

जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (LDC)

278

10 वीं / माध्यमिक विद्यालय परीक्षा और कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट से कम की गति से टाइप करने की क्षमता

18-27 वर्ष

Rs.5200-20200+1900

काउंसलर

50

साइकोलॉजी/एप्लाइड साइकोलॉजी में बैचलर/मास्टर डिग्री, काउंसलिंग साइकोलॉजी में PG डिप्लोमा

30 वर्ष से अधिक नहीं

Rs.9300-34800+4200

हेड क्लर्क

12

बैचलर डिग्री और कम्प्यूटर प्रोफिसिएंसी

Rs.9300-34800+4600

पटवारी

10

ग्रेजुएट

21-27 वर्ष

Rs.5200-20200+2000

कुल पद

7236

चयन प्रक्रिया –

प्रतियोगी परीक्षा निम्न चरण शामिल हैं: -

  • 1st टीयर
  • 2nd टीयर
  • स्किल टेस्ट

चयन प्रक्रिया और सिलेबस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गए नोटिफिकेशन लिंक को देंखे।

आवेदन फीस -

श्रेणियों के अनुसार आवेदन फीस भिन्न-भिन्न है: -

कैटेगरी

फीस

जनरल/OBC उम्मीदवारों के लिए

Rs. 100/-

SC/ ST/ PH/Ex-सर्विसमेन उम्मीदवारों के लिए

Nil

शुल्क राशि का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से होगा।

महत्वपूर्ण लिंक – 

ऑनलाइन आवेदन

यहां क्लिक करे (25 मई से उपलब्ध)

नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करे

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करे

निष्कर्ष:

यदि आप उपरोक्त पदो हेतु भर्ती हेतु योग्यता प्राप्त है, तो आपके पास केंद्र सरकार द्वारा नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। साथ ही अगर आप DSSSB भर्ती 2021 से संबंधित किसी भी समस्या का सामना करते है, तो निसंदेह हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं।

ऑल द बेस्ट!!

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today