अभिजीत अपने घर से निकलता है और उत्तर - पश्चिम दिशा में 30 m चलता है । इसके बाद, वह दक्षिण-पश्चिम दिशा में 30 m चलता है । इसके बाद वह दक्षिण-पूर्व दिशा में 30 m चलता है। इसके बाद वह उत्तर-पूर्व दिशा में 30 m चलता है। वह अपने घर से कितनी दूरी पर है ?
(A) 10 m
(B) 30 m
(C) 20 m
(D) 0 m
राजू , रामू का पड़ोसी है और दक्षिण - पूर्व की ओर 100 मी . की दूरी पर है । वीनू , रामू का पड़ोसी है और वह दक्षिण - पश्चिम की ओर 100 मी . की दूरी पर है । खदर , वीनू का पड़ोसी है और उत्तर - पश्चिम दिशा में 100 मी . की दूरी पर है । तब खदर का घर राजू के घर से स्थिति क्या होगी ?
(A) उत्तर - पश्चिम
(B) उत्तर
(C) दक्षिण - पूर्व
(D) दक्षिण - पश्चिम
रहीम अपने घर से निकलकर 12 किमी उत्तर की ओर चलता है । वह दायी ओर मुड़ता है ओर 12 किमी चलता है । वह पुनः दायीं ओर मुड़ता है और 12 किमी और चलता है और फिर बायी ओर मुड़कर 5 किमी चलता है । वह अपने घर से कितनी दूरी पर है और किस दिशा मे है ?
(A) 17 किमी पूर्व
(B) 24 किमी पूर्व
(C) 7 किमी पूर्व
(D) 10 किमी पूर्व
मयंक के घर का मुख दक्षिण दिशा की ओर है । वह अपने घर के पश्च द्वार से निकलकर 18 मी. चलता है । फिर वह दांयी ओर मुड़कर 28 मी. चलता है । फिर वह दांयी ओर मुड़कर 35 मी चलता है । फिर वह बारी मुड़कर 12 मी. चलता है । फिर वह बाये मुड़कर 17 मी. चलता है । वह अपनी शुरुआती स्थिति की सम्बंध में कितनी दूर तथा किस दिशा में है?
(A) 30 मी पश्चिम
(B) 40 मी पूर्व
(C) 20 मी. उत्तर
(D) 17 मी. दक्षिण
रॉय पूर्व दिशा में 3 किमी. जाता है, फिर उत्तर - पश्चिम में मुड़कर 3 किमी. जाता है । फिर वह दक्षिण मुड़कर और 5 किमी. जाता है । पुनः वह पश्चिम मुड़ता है और 2 किमी. जाता है ।अंत में वह उत्तर दिशा में मुड़ता है और 6 किमी. जाता है । वह आरंभिक बिन्दु से किस दिशा में है ?
(A) उत्तर -पश्चिम
(B) उत्तर-पूरब
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) दक्षिण- पूरब
यदि अहमद अपने घर से उत्तर की ओर यात्रा करता है , फिर बाएँ मुड़ता है , फिर दक्षिण मुड़ता है और दोनों दिशा में समान दूरी तय करके सोहन के घर पहुँचता है । अब अहमद का घर किस दिशा में है ?
(A) उत्तर
(B) पश्चिम
(C) पूरब
(D) दक्षिण
श्याम का मुंह पूरब दिशा में है । वह उसी तरफ 5 किमी. जाता है और फिर अपने दाएँ मुड़ने के बाद 3 किमी. जाता है । पुनः अपने दाएँ मुड़ता है और 4 किमी . जाता है । फिर वह अपने पीछे मुड़ता है । उस समय उसका मुंह किस दिशा में था ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूरब
(D) पश्चिम
निर्मला का मुख पूरब दिशा की ओर था । वह 20 मीटर चलती है । बायी ओर मुड़ने के बाद वह 15 मीटर चलती है, फिर दायी ओर मुड़ने के बाद 25 मीटर चलती है । अंत मे वह दायी ओर मुड़ती है और 15 मीटर ओर चलती है । वह प्रारंभिक बिन्दु से कितनी दूरी पर है ?
(A) 50 मीटर
(B) 45 मीटर
(C) 25 मीटर
(D) 35 मीटर
बाबू, रहीम का पड़ोसी है और उसका घर उत्तर-पश्चिम दिशा में 200 मी. की दूरी पर है । जोशेफ, रहीम का पड़ोसी है और उसका घर दक्षिण-पश्चिम में 200 मी. की दूरी पर है । गोपाल, जोसेफ का पड़ोसी है और वह दक्षिण-पूर्व दिशा में 200 मी. की दूरी पर है । रॉय, गोपाल का पड़ोसी है और उसका घर उत्तर-पूर्व दिशा में 200 मी. की दूरी पर है । फिर रॉय का घर, बाबू के घर से किस दिशा में है ?
(A) उत्तर
(B) उत्तर-पूर्व
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) दक्षिण - पश्चिम
रिंकी अपने घर से पूर्व दिशा में 70 मी, चली तथा फिर वह दांये मुड़कर 50 मी, चलकर पोस्ट ऑफिस पहुँची । वहां से उसने फिर से बांयी ओर मुडकर 150 मी. चली तथा बाजार पहुंच गयी । फिर वह बांये मुड़कर कुछ दूरी तय करने के पश्चात् स्कुल पहुंच गयी । यदि रिंकी को घर तथा स्कूल के बीच की हवाई दूरी 170 मी . है तो बाजार तथा स्कूल की हवाई दूरी कितनी है ?
(A) 70 m
(B) 120 m
(C) 90 m
(D) 100 m
Get the Examsbook Prep App Today