पासा (Dice) से सम्बंधित प्रश्न रीजनिंग विषय में जरुर पूछे जाते हैं, जो की प्रतियोगी परीक्षाओ के दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। ‘पासा’ घन और घनाभ के आकार की एक त्रिविमीय आकृति है जिनमें कुल 6 फलक (सतह) होते हैं। पासे को किसी भी तरह से देखने पर तीन ही सतह दिखाई देती है, जबकि तीन सतह छुपी हुई होती है। साथ ही पासे की दो विपरीत सतह एक साथ दिखाई नहीं देती है। इस प्रकार प्रश्नो में एक या अधिक पासे दिए हुए होते है तथा उनमे अंक दिए हुए होते है। प्रश्न में किसी भी एक फलक पर अंक देकर उसके विपरीत फलक के अंक को ज्ञात करना होता है।
अगर आप UPSC, SSC, RRB और बैंक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक प्रश्नों की खोज कर रहे हैं, तो यहां इस लेख में प्रदान किये पासे पर आधारित प्रश्नों के माध्यम से अच्छी तरह से प्रश्नों को हल करके परीक्षा में महारत हासिल कर सकते हैं। तो अभ्यास शुरु करें -
आप डाइस प्रोबेबिलिटी के सूत्रों के साथ भी अभ्यास कर सकते हैं।
Q : नीचे एक घन की दो स्थितियां दर्शायी गयी है। प्रतिक चिन्ह " δ" के विपरीत फलक पर कौन सा अक्षर आयेगा?
(A) β or θ
(B) β
(C) δ
(D) θ
दिये गए चित्र का निरीक्षण करते हुए 2 के विपरीत संख्या बताइऐ ?
(A) 5
(B) 6
(C) 1
(D) 4
यहा एक पासे की तीन स्थितियों को नीचे दर्शाया गया है। यदि पासे की ऊपरी सतह पर 2 हो तो निचली सतह पर संख्या बताइऐ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 3
एक पासे को चार बार फेंका जाता है और चारों स्थितियां अलग अलग आती है जो नीचे दी गई है तब 2 के विपरीत संख्या बताईऐ ?
(A) 6
(B) 3
(C) 4
(D) 5
दिये गए चित्र का निरीक्षण करते हुए 3 के विपरीत संख्या बताइऐ ?
(A) 5
(B) 2
(C) 6
(D) 4
यहा एक पासे की तीन स्थितियों को नीचे दर्शाया गया है। यदि पासे की ऊपरी सतह पर 2 हो तो निचली सतह पर संख्या बताइऐ?
(A) 3
(B) 1
(C) 4
(D) 5
एक पासे की दो स्थितियां दर्शायी गयी है तो इनमे से 2 के विपरीत की संख्या बताइऐ?
(A) 6
(B) 5
(C) 1
(D) 4
दिए गये पासो में 4 के विपरीत संख्या का पता लगाइऐ ?
(A) 3
(B) 5
(C) 1
(D) 2
Get the Examsbook Prep App Today