Get Started

Data Sufficiency in hindi Questions for Competitive Exams

6 years ago 16.4K Views

Data Sufficiency Questions in Hindi with Answers


Q.9. कूट भाषा में 'nip' का अर्थ है?

I. जहाँ 'that is very beautiful' का कूट भाषा में अर्थ है 'se nip sre' 

II. उस कोड भाषा में, 'my house is beautiful' का अर्थ 'nip sto sre tip' है |

(A)  यदि केवल कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि केवल कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है |

(B)  यदि केवल कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है |

(C) यदि या तो केवल कथन १ या केवल कथन २ में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है | 

(D)  यदि कथन I और कथन II दोनों का डाटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है |

(E)  यदि I और कथन II दोनों का डाटा मिलकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है |

Ans .   D


Q.10. नरेश और अजय के कुल पैसे अतुल के पैसो का 28 प्रतिशत है तो अजय के पास कितने पैसे है | 

I. अतुल के पास रु 75000 है | 

II. नरेश और अजय के पैसो का अनुपात 1: 3 है |

(A)  यदि केवल कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि केवल कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है |

(B)  यदि केवल कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है |

(C) यदि या तो केवल कथन १ या केवल कथन २ में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है | 

(D)  यदि कथन I और कथन II दोनों का डाटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है |

(E)  यदि I और कथन II दोनों का डाटा मिलकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है |

Ans .   E


निर्देश (11-14)नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके नीचे तीन कथन I, II और III दिए गए है | आप को तय करना है की किस कथन में उपलब्ध कराए गए आँकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है तदनुसार अपना उत्तर चुनिए |

Q.11. ताजे घास का रंग क्या है ?

I. नील को हरा कहा जाए, लाल को नारंगी और नारंगी को पीला कहा जाता है | 

II. पीले को सफ़ेद कहा जाए, सफ़ेद को काला, हरे को भूरा और भूरे को बैंगनी कहा जाता है |

(A)  यदि केवल कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि केवल कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है |

(B)  यदि केवल कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है |

(C) यदि या तो केवल कथन १ या केवल कथन २ में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है | 

(D)  यदि कथन I और कथन II दोनों का डाटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है |

(E)  यदि I और कथन II दोनों का डाटा मिलकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है |

Ans .   B


Q.12. आज ट्रेन किस समय रवाना होगी ?

I. ट्रैन सामान्यतः समय पर जाती है | 

II. ट्रैन 14 : 30 बजे जाने के लिए निर्धारित है |

(A)  यदि केवल कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि केवल कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है |

(B)  यदि केवल कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है |

(C) यदि या तो केवल कथन १ या केवल कथन २ में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है | 

(D)  यदि कथन I और कथन II दोनों का डाटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है |

(E)  यदि I और कथन II दोनों का डाटा मिलकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है |

Ans .   D


Q.13. एक खेल के मैदान का क्षेत्रफल 1600 वर्ग मीटर है उस मैदान की परिधि क्या होगी ? 

I. यह खेल का मैदान पूर्ण वर्गाकार है | 

II. रु 20  प्रति मीटर की दर से मैदान के किनारे बाड़ा लगवाने का खर्च रु 3200 आया है |

(A)  यदि केवल कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि केवल कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है |

(B)  यदि केवल कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है |

(C) यदि या तो केवल कथन १ या केवल कथन २ में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है | 

(D)  यदि कथन I और कथन II दोनों का डाटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है |

(E)  यदि I और कथन II दोनों का डाटा मिलकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है |

Ans .   C


Q.14. सोमवार को कितने उपहार की बिक्री हुई ? 

I. पिछले दिन रविवार की अपेक्षा बिक्री 10% बढ़ गयी | 

II. हर तीसरे आंगतुकों ने उपहार ख़रीदा और रविवार को 1500 आंगतुक आए |

(A)  यदि केवल कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि केवल कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है |

(B)  यदि केवल कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है |

(C) यदि या तो केवल कथन १ या केवल कथन २ में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है | 

(D)  यदि कथन I और कथन II दोनों का डाटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है |

(E)  यदि I और कथन II दोनों का डाटा मिलकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है |

Ans .   E


निर्देश (15-16)नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके नीचे तीन कथन I, II और III दिए गए है | आप को तय करना है की किस कथन में उपलब्ध कराए गए आँकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है तदनुसार अपना उत्तर चुनिए |

Q.15. 'come' किसका प्रतिनिधितत्व करता है | 

I. 'pit na tac' का अर्थ है 'came and go'

II. 'ja ta da' का अर्थ है 'you are good'

III. 'na da rac' का अर्थ 'you can come'

(A). सिर्फ I और II 

(B). सिर्फ II और III 

(C). सिर्फ I और III 

(D). सभी I, II और III 

(E). इनमे से कोई नहीं

Ans .  C


Q.16. 'DATE' को इस कोड भाषा में कैसे लिखा जाएगा ?

I. DEAR को $#@? लिखा जाता है | 

II. TREAT को %?#@% लिखा जाता है | 

III. TEAR को %#@? लिखा जाता है | 

(A). सिर्फ I और II

(B). सिर्फ II और III

(C). सभी I, II और III

(D). सिर्फ I और या तो II या III

(E). इनमें से कोई नहीं

Ans .  D


यदि आपको डेटा पर्याप्तता(sufficiency) प्रश्नों में किसी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो आप मुझसे टिप्पणी अनुभाग में कुछ भी पूछ सकते हैं।

If you face any problem in the data sufficiency questions, you can ask me anything in the comment section.

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today