भारत बायोटेक ने अगस्त 2021 तक मासिक वैक्सीन उत्पादन को कितना बढ़ाने का वादा किया है?
(A) 9 करोड़
(B) 7.8 करोड़
(C) 6.5 करोड़
(D) 8 करोड़
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड का नया सीएमडी किसे नियुक्त किया गया है?
(A) के पद्माकरी
(B) मनोज जैन
(C) अरुण कुमार सिंह
(D) डी.के. होता
भारत सरकार ने अगले तीन महीने के लिए किस पर बुनियादी सीमा शुल्क एवं स्वास्थ्य उपकर को हटा लिया है?
(A) मेडिकल ऑक्सीजन एवं उपकरणों पर
(B) दवाइयो पर
(C) टिकाकरन पर
(D) मेडिकल जांच पर
किस भारतीय पर्वतारोही ने नेपाल के टेक्निकल माउंटेन लोबूचे (6119 मीटर) को लगातार 24 घंटे चढाई करके फतह किया है?
(A) राजन मिश्र
(B) राजेश शर्मा
(C) विकास सक्सेना
(D) अनीता कुंडू
आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने केन रिचर्डसन की जगह किसे टीम में शामिल किया है?
(A) स्कॉट कुगेलिन
(B) अतनु चक्रवर्ती
(C) निलेश शर्मा
(D) प्रकाश चौधरी
हाल हीमें, प्रसिद्द व्यक्तिव ‘श्रवण राठौर’ का निधन हुआ है, वह थे?
(A) संगीतकार
(B) अभिनेता
(C) चित्रकार
(D) वैज्ञानिक
आज के दिन (२९ अप्रैल) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
(A) अंतर्राष्ट्रीय संगीत दिवस
(B) अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस
(C) अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
(D) अंतर्राष्ट्रीय वीरता दिवस
Get the Examsbook Prep App Today