Get Started

Daily GK Current Affairs Questions 2021 - February 16

4 years ago 2.5K Views
Q :  

स्पीड टेस्टिंग प्लैटफॉर्म Ookla की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर से दिसंबर तक किस नेटवर्क कंपनी ने जियो एवं एयरटेल को पीछे छोड़कर सबसे तेज डाउनलोड एवं अपलोड स्पीड प्रदान की है?

(A) एयरटेल

(B) जियो

(C) वोडाफोन आईडिया (VI)

(D) रिलायंस

Correct Answer : C

Q :  

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किन दो भरतवंशियो को अमेरीकॉर्प्स का निदेशक एवं चीफ ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स के पद पर नियुक्त किया है?

(A) आयुष्मान खुराना

(B) सोनाली निझावन एवं प्रेस्टन कुलकर्णी

(C) रोहिणी यादव

(D) मेनका गांधी

Correct Answer : B

Q :  

तृणमूल कांग्रेस के किस सांसद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

(A) आयुष्मान खुराना

(B) रोहिणी यादव

(C) दिनेश त्रिवेदी

(D) मेनका गांधी

Correct Answer : C

Q :  

नयी दिल्ली में किस भवन को आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया है?

(A) प्रधानमंत्री भवन

(B) लाल किला

(C) राज भवन

(D) राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डेन

Correct Answer : D

Q :  

भारत में आज के दिन को किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?

(A) राष्ट्रीय पुरुष दिवस

(B) राष्ट्रीय महिला दिवस

(C) राष्ट्रीय स्वाधीनता दिवस

(D) राष्ट्रीय क्रिकेट दिवस

Correct Answer : B

Q :  

अंतरिक्ष की दुनिया में खगोलविदों ने सौरमंडल में अब तक के सबसे दूर स्थित पिंड (वस्तु) की खोज की है उसका नाम क्या था?

(A) फारफारआउट

(B) आरआरआउट

(C) एक्सएक्सआउट

(D) एमएमआउट

Correct Answer : A

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, इटली के नए प्रधानमंत्री बने है?

(A) एंड्रू फोल्क

(B) जैसन वुड

(C) मारियो द्रागी

(D) लिम्पो मार्क

Correct Answer : C

Q :  

शेयर बाजार के इतिहास में सेंसेक्स ने पहली बार कितने हजार का आंकड़ा पार किया है?

(A) 52 हजार

(B) 72 हजार

(C) 42 हजार

(D) 62 हजार

Correct Answer : A

Q :  

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज किस योजना का शुभारम्भ करेंगे?

(A) कोचिंग योजना अभ्युदय

(B) निशुल्क कोचिंग योजना अभ्युदय

(C) शुल्क कोचिंग योजना अभ्युदय

(D) निशुल्क स्कूल योजना अभ्युदय

Correct Answer : B

Q :  

भारत सरकार ने आपातकालीन मानवीय सहायता के तौर पर किस देश की सरकार को 2 हजार मीट्रिक टन चावल उपलब्ध करवाए हैं?

(A) सीरिया

(B) ईरान

(C) इराक

(D) पाकिस्तान

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today