2020 के भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से किन वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया है?
(A) रोजर पेनरोज (ब्रिटिश), रेनहार्ड गेंजल (जर्मनी)
(B) पेनरोज (ब्रिटिश), रेनहार्ड गेंजल (जर्मनी), एंड्रिया गेज (अमेरिका)
(C) रोजर पेनरोज (ब्रिटिश)
(D) एंड्रिया गेज (अमेरिका)
केंद्र सरकार ने किस योजना के तहत मोबाइल उत्पादन के 16 प्रस्तावों एवं 11 हजार करोड़ रूपए प्रोत्साहन के रूप में देने की मंजूरी दे दी है?
(A) अवधारणा आधारित प्रोत्साहन योजना
(B) प्रोत्साहन आधारित योजना
(C) किसान आधारित प्रोत्साहन योजना
(D) उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (पीएलआई)
2 अक्टूबर 2020 को महात्मा गांधी की कौन सी जयंती मनाई गई?
(A) 140th
(B) 169th
(C) 148th
(D) 151st
किस फेमस गिटारिस्ट का 65 वर्ष की उम्र में कैंसर के कारण निधन हो गया है?
(A) एडी वैन हेलेन
(B) चार्ल्स डेविड
(C) डेविड डेलसन
(D) मोनिका सिंह
भारत द्वारा शौर्य मिसाइल के नए संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण कहाँ किया गया?
(A) राजस्थान
(B) ओडिशा
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
1 अक्टूबर 2020 को एस अपर्णा को किस संस्था का सचिव नियुक्त किया गया?
(A) नीति आयोग
(B) डीआरडीओ
(C) इसरो
(D) औषधि विभाग
भारत के किस मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत पुरस्कार-2020 प्रदान किया गया?
(A) ऊर्जा मंत्रालय
(B) जल शक्ति मंत्रालय
(C) स्वास्थ्य मंत्रालय
(D) वित्त मंत्रालय
Get the Examsbook Prep App Today