Get Started

डेली जीके करंट अफेयर प्रश्न 2020 - जून 22

5 years ago 3.4K द्रश्य
Daily GK Current Affairs Questions 2020 Daily GK Current Affairs Questions 2020
Q :  

भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

(A) 4,25,282 (13699 मौतें)

(B) 5,25,282 (14699 मौतें)

(C) 7,25,282 (16699 मौतें)

(D) 6,25,282 (15699 मौतें)

Correct Answer : A

Q :  

21 जून को विश्वभर में किस दिन के रूप में मनाया गया है?

(A) मदर दिवस

(B) पर्यावरण दिवस

(C) नृत्य दिवस

(D) विश्व योग दिवस

Correct Answer : D

Q :  

कोरोना संक्रमण के कारण सुप्रीम कोर्ट ने अबतक कुल कितने मामलों की सुनवाई वर्चुअल रूप में की है?

(A) 7144 मामले

(B) 8456 मामले

(C) 8569 मामले

(D) 6521 मामले

Correct Answer : A

Q :  

रणजी क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (637) लेने वाले किस स्पिनर का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

(A) शानू मीना

(B) विक्रम सिंह

(C) राजिंदर गोयल

(D) राजेश पटेल

Correct Answer : C

Q :  

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किसका हिंदी वर्जन एप लॉन्च किया है?

(A) पबजी

(B) एंटीए

(C) टिकटोक

(D) जूम

Correct Answer : B

Q :  

उत्तराखंड के किस दिग्गज लोकगायक व संगीतकार का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

(A) राजेश पटेल

(B) विक्रम सिंह

(C) शानू मीना

(D) जीत नेगी

Correct Answer : D

Q :  

नासा को उनकी सेवा के लिए एक गैर-सरकारी व्यक्ति "नासा विशिष्ट लोक सेवा पदक" के लिए नासा के सर्वोच्च रूप से सम्मानित किया गया है?

(A) दलीप सिंह सौंद

(B) संजय गुप्ता

(C) रंजीत कुमार

(D) गोबिंद बिहारी

Correct Answer : B

 

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें