Get Started

डेली जीके करंट अफेयर्स 2019 - 01 मार्च

4 years ago 89.3K Views

केंद्र और राज्य सरकार हर साल कई प्रतियोगी परिक्षायें जैसे- SSC CGL, SSC CHSL, RRB, CAPF, RAS, IAS   इत्यादि आयोजित करती है और उन पर योग्य कर्मचारियों की नियुक्ति करती है। साथ ही लगभग सभी परीक्षाओं में सफल होने के लिए सामान्य ज्ञान(जीके) का विशेष महत्त्व है, क्योंकि जीके का उद्देश्य उम्मीदवार की बुनियादी समझ, वर्तमान में घटित मुद्दों और सूचनाओं की परख करना होता हैं। इसलिए उम्मीदवार को जीके पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है।

यहां, मैंने आपके सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के लिए डेली जीके करंट अफेयर्स 2019 ब्लॉग तैयार किया है जिससे कि आप उचित मार्गदर्शन के द्वारा जीके विषय में पूछे जाने सवालों को हल करने की अच्छी समझ बना सकें।

आप यह भी पढ़ सकते हैं: 28 फरवरी के करेंट अफेयर्स के प्रश्न

डेली जीके करंट अफेयर्स 2019 - 01 मार्च

Q.1 किस प्रमुख विश्व शक्ति ने UNHRC छोड़ दिया?

(A) रूस

(B) चीन

(C) फ्रांस

(D) यू.एस.ए.

Ans .   D

Q.2 19 वें IIFA अवार्ड्स -2018 में किस फिल्म को ’बेस्ट फिल्म’ चुना गया?

(A) सीक्रेट सुपर स्टार

(B) तुमहारी सुलु

(C) माँ

(D) हिंदी मीडियम

Ans .   B

Q.3 फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2018 का ताज किसे पहनाया गया है?

(A) मीनाक्षी चौधरी

(B) श्रेया राव कामवरपु

(C) अनुकृति पीठ

(D) मानुषी छिल्लर

Ans .   C

Q.4 एशियाई खेल 2022 की मेजबानी करने वाला निम्नलिखित में से कौन सा शहर है?

(A) नई दिल्ली

(B) हांग्जो

(C) कुआलालंपुर

(D) टोक्यो

Ans .   B

Q.5 एप्पल इंक के बाद निम्नलिखित में से कौन सी कंपनी USD 1 ट्रिलियन कंपनी बन गई है?

(A) वर्णमाला

(B) अमेज़न

(C) ओरेकल

(D) IBM

Ans .   B

Q.6 माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन और अंतर्राष्ट्रीय अमेरिकी संगठन के वर्तमान सीईओ कौन हैं?

(A) श्री सत्य नडेला

(B) विकल्प के रूप में दिए गए विकल्पों के अलावा

(C) श्री विशाल सिक्का

(D) सुश्री इंदिरा नूयी

Ans .   A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today