Get Started

वर्तमान जीके प्रश्न

2 years ago 6.0K Views
Q :  

नारायण देबनाथ जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस पेशे से सम्बंधित थे?

(A) हास्य कलाकार

(B) गायक

(C) राजनेता

(D) फिल्म निर्माता

Correct Answer : A

Q :  

‘ClickPay’ किस कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों को आवर्ती ऑनलाइन बिलों का आसानी से और सरलतापूर्वक भुगतान करने के लिए शुरू की गई एक सुविधा है?

(A) फ्रीचार्ज

(B) फोनपे

(C) मोबिक्विक

(D) पेटीएम

Correct Answer : C

Q :  

प्रतिष्ठित 'इन्फिनिटी ब्रिज' को पहली बार 16 जनवरी, 2022 को औपचारिक रूप से यातायात के लिए खोल दिया गया है। इन्फिनिटी ब्रिज _________ में स्थित है।

(A) कुआलालंपुर, मलेशिया

(B) ताशकंद, उज्बेकिस्तान

(C) दुबई, संयुक्त अरब अमीरात

(D) रिफा, बहरीन

Correct Answer : C
Explanation :
सही उत्तर दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) है। इन्फिनिटी ब्रिज: संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में प्रतिष्ठित 'इन्फिनिटी ब्रिज' को औपचारिक रूप से 16 जनवरी 2022 को पहली बार यातायात के लिए खोल दिया गया है। इसका डिज़ाइन अनंत (∞) के गणितीय चिह्न जैसा दिखता है।



Q :  

बंगाल की खाड़ी में भारतीय नौसेना और जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (JMSDF) के बीच आयोजित समुद्री साझेदारी अभ्यास में किस भारतीय नौसेना के जहाज ने भाग लिया है?

(A) आईएनएस कदमत्ती

(B) आईएनएस विराट

(C) आईएनएस ऐरावत

(D) आईएनएस कमोर्ता

Correct Answer : A

Q :  

"Bose: The Untold Story of An Inconvenient Nationalist" नामक नई जीवनी के लेखक कौन हैं?

(A) राहुल रवैल

(B) चंद्रचूर घोष

(C) दिनयार पटेल

(D) गौतम चिंतामणि

Correct Answer : B

Q :  

शाओली मित्रा, एक थिएटर व्यक्तित्व जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस राज्य से संबंधित हैं?

(A) गुजरात

(B) असम

(C) ओडिशा

(D) पश्चिम बंगाल

Correct Answer : D

Q :  

डिजिटल WEF के दावोस एजेंडा 2022 शिखर सम्मेलन की थीम क्या है?

(A) पूंजीवाद को फिर से परिभाषित करना

(B) महान रीसेट

(C) विश्व की स्थिति

(D) एक साथ काम करना, विश्वास बहाल करना

Correct Answer : C

Q :  

वर्ष 2020-21 के लिए सिविल सेवा के क्षेत्र में पदम भूषण पुरस्कार प्रदान किया गया है- 

(A) त्रिलोचन सिंह को

(B) नृपेन्द्र मिश्रा को

(C) कृष्णन नायर को

(D) सुमित्रा महाजन को

Correct Answer : B

Q :  

भारत में हर साल 25 जनवरी को निम्न में से कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) राष्ट्रिय सुरक्षा दिवस

(B) राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

(C) राष्ट्रीय पर्यटन दिवस

(D) राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस

Correct Answer : C

Q :  

आईसीसी की तरफ से साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर निम्न में से किसे चुना गया है?

(A) मिताली राज

(B) झूलन गोस्वामी

(C) दीप्ति शर्मा

(D) स्मृति मंधाना

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today