Get Started

प्रतियोगी परीक्षा के लिए वर्तमान जीके प्रश्न 2018

4 years ago 13.8K Views

वर्तमान जीके प्रश्न


Q: किस बैंक ने 1,600 से अधिक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को 689 करोड़ रुपये का ऋण दिया है?

(A) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

(B) एक्सिस बैंक

(C) पंजाब नेशनल बैंक

(D) बैंक ऑफ बड़ौदा

Ans .   B

Q: कौन सा देश "एसओवी" नामक एक डिजिटल मुद्रा जारी करने की योजना बना रहा है?

(A) फिजी

(B) पापुआ न्यू गिनी

(C) न्यूजीलैंड

(D) मार्शल आइलैंड्स

Ans .   D

Q: निम्नलिखित में से किसे सिटी बैंक इंडिया का प्रमुख नियुक्त किया गया है?

(A) अर्जुन मित्रा

(B) आशु खुल्लर

(C) नंदीश प्रभाकर

(D) राकेश सिंह

Ans .   B

Q: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने किस राज्य में पिनका निर्देशित वेपोन रॉकेट प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) ओडिशा

(C) राजस्थान

(D) तमिलनाडु

Ans .   C

Q: सूरत मेट्रो प्रोजेक्ट __________ द्वारा जनता की सेवा करने की उम्मीद करता है।

(A) 2024

(B) 2022

(C) 2032

(D) 2040

Ans .   A

Q: निम्नलिखित में से किसने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) के निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है?

(A) के.एन. व्यास

(B) डॉ. ए.के. मोहंती

(C) अभिषेक अग्रवाल

(D) शत्रुघ्न अग्रवाल

Ans .   B

Q: नई दिल्ली में भारतीय शहरी वेधशाला और वीडियो दीवार का शुभारंभ किसने किया?

(A) धर्मेंद्र प्रधान

(B) हरदीप सिंह पुरी

(C) पीयूष गोयल

(D) प्रकाश जावड़ेकर

Ans .   B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today