Get Started

करेंट अफेयर्स टुडे - नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 2024

5 months ago 95.7K Views
Q :  

पेमा खांडू ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) मेघालय

(C) सिक्किम

(D) त्रिपुरा

Correct Answer : A
Explanation :

पेमा खांडू ने लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया था. एक समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनायक ने उन्हें शपथ दिलाई. खांडू के साथ 10 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली.    


Q :  

ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है?

(A) 120

(B) 123

(C) 127

(D) 129

Correct Answer : D
Explanation :

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने हाल ही में ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2024 रिपोर्ट पेश की है. पिछले साल की तुलना में भारत इस साल दो स्थान नीचे खिसकर 129वें स्थान पर आ गया है. पिछले एक दशक से पहले स्थान पर रहने वाला आइसलैंड ने इस साल भी अपना पहला स्थान बरक़रार रखा है. भारत के पड़ोसी देशों की बात करे तो भारत से पहले, बांग्लादेश (99), नेपाल (111), श्रीलंका (125) और भूटान (124) का स्थान है. वहीं पाकिस्तान 145वें स्थान पर है.


Q :  

भारत और किस देश के बीच संयुक्त नौसैनिक अभ्यास 'JIMEX-24' जापान के योकोसुका में शुरू हुआ है?

(A) अमेरिका

(B) रूस

(C) भारत

(D) जापान

Correct Answer : D
Explanation :

भारत और जापान संयुक्त समुद्री अभ्यास - 2024 (JIMEX - 24) जापान के योकोसुका में शुरू हुआ। भारतीय नौसेना का स्वदेशी तेज, चुस्त और स्टील्थ युद्धपोत आईएनएस शिवालिक द्विपक्षीय भारत-जापान संयुक्त समुद्री अभ्यास 2024 (JIMEX 24) में भाग लेने के लिए जापान के योकोसुका पहुंचा।


Q :  

‘18वां मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कब से कब तक मुंबई में आयोजित होगा?

(A) जून 16 से जून 21, 2024

(B) जून 13 से जून 21, 2024

(C) 15 जून से 21 जून, 2024

(D) जून 14 से जून 21, 2024

Correct Answer : C
Explanation :

18वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एम. आई. एफ. एफ.) का उद्घाटन नेशनल ज्योग्राफिक की डॉक्यूमेंट्री, बिली एंड मौलीः एन ओटर लव स्टोरी से होगा। एमआईएफएफ 15 जून, 2024 से 21 जून, 2024 तक मुंबई में आयोजित किया जा रहा है।


Q :  

किसको भारत का अगला थल सेनाध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

(A) जनरल कैलाश चौधरी

(B) लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी

(C) जनरल सीमा रॉय

(D) जनरल अंजनेश कुमार

Correct Answer : B
Explanation :

नई केंद्र सरकार के गठन के साथ ही देश के अगले थलसेना अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी नए सेनाध्यक्ष होंगे। वह इस समय उप सेना प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं। मौजूदा थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज सी पांडे 30 जून को पदमुक्त हो रहे हैं।


Q :  

हर वर्ष किस तिथि को दुनियाभर में ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ मनाया जाता है? 

(A) 12 जून

(B) 13 जून

(C) 14 जून

(D) 15 जून

Correct Answer : A
Explanation :

दुनियाभर में हर साल 12 जून का दिन विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) के तौर पर मनाया जाता है।


Q :  

आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?

(A) चंद्रबाबू नायडू

(B) पवन कल्याण

(C) नारा लोकेश

(D) डी राजा

Correct Answer : A
Explanation :

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने चौथे कार्यकाल के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. वहीं जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. बता दें कि नायडू के साथ 24 अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है.  


Q :  

कार्लोस अलकराज किस देश के खिलाड़ी है जिन्होंने फ्रेंच ओपन 2024 का टाइटल जीता है?

(A) स्पेन

(B) फ्रांस

(C) सर्बिया

(D) ऑस्ट्रेलिया

Correct Answer : A
Explanation :

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अलकराज ने फ्रेंच ओपन 2024 का टाइटल जीत लिया है. अलकराज ने पेरिस के रोलैंड गैरोज में फाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर एकल ख़िताब अपने नाम किया. अलकराज ने अपना लगातार तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल जीता.        


Q :  

एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 का आयोजन किस देश में किया जायेगा?

(A) मलेशिया

(B) चीन

(C) डेनमार्क

(D) भारत

Correct Answer : D
Explanation :

पहले एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 का आयोजन भारत में किया जायेगा. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के कार्यकारी बोर्ड ने हाल ही में यह फैसला लिया है. यह टूर्नामेंट दिसंबर 2025 में आयोजित किया जायेगा, जिसमें 24 टीमें हिस्सा लेंगी. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष, डॉ. दिलीप टिर्की ने इस पर ख़ुशी जाहिर की है.


Q :  

सुहेलवा वन्यजीव अभयारण्य हाल ही में चर्चा में है, यह किस राज्य में है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) ओडिशा

(D) उत्तर प्रदेश

Correct Answer : D
Explanation :

सुहेलवा वन्यजीव अभयारण्य (एसडब्ल्यूएस) में बाघों की आबादी के साक्ष्य मिलने के बाद, उत्तर प्रदेश में जल्द ही एक नया बाघ अभयारण्य स्थापित किया जाएगा. यह उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बलरामपुर और गोंडा जिलों में स्थित है. इस अभयारण्य की स्थापना साल 1988 में की गयी थी.


Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today