भारत की पहली ऑटोमोबाइल इन-प्लांट रेलवे साइडिंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) तमिलनाडु
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर में मारुति सुजुकी इंडिया के प्लांट में भारत की पहली ऑटोमोबाइल इन-प्लांट रेलवे साइडिंग परियोजना का उद्घाटन किया. यह रेलवे साइडिंग प्रोजेक्ट मारुति और गुजरात रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (जी-राइड) के बीच एक सहयोगात्मक पहल है.
किस केन्द्रीय मंत्री ने जन औषधि केंद्रों के लिए क्रेडिट सहायता कार्यक्रम लांच किया?
(A) डॉ. मनसुख मंडाविया
(B) स्मृति ईरानी
(C) अनुराग ठाकुर
(D) गिरिराज सिंह
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने जन औषधि केंद्रों के लिए एक ऋण सहायता कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके तहत भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) और फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ऑफ इंडिया (PMBI) के बीच एक समझौता भी हुआ. साथ ही उन्होंने इससे जुड़ी वेबसाइट को भी लांच किया.
एसबीआई ने अपने ट्रांजेक्शन बैंकिंग प्लेटफॉर्म के लिए किसके साथ साझेदारी की है?
(A) गूगल
(B) रोजरपे
(C) ऑरियनप्रो
(D) मेटा
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कैश मैनेजमेंट और ट्रांजेक्शन बैंकिंग प्लेटफॉर्म iCashpro+ के लाइसेंस, और ऑपरेशन के लिए ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस (Aurionpro Solutions) के साथ समझौता किया है. लगभग 100 करोड़ रुपये की इस डील में लाइसेंस और 6 वर्षों तक का रखरखाव शामिल है. ऑरियनप्रो का iCashpro+ एडवांस क्लाउड तकनीक और माइक्रो सेवाओं पर आधारित है.
भारत ने हाल ही में किस देश के साथ संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति की स्थापना के लिए समझौता किया?
(A) केन्या
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) अर्जेंटीना
(D) डोमिनिकन गणराज्य
भारत ने हाल ही में डोमिनिकन गणराज्य के साथ संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति (JETCO) की स्थापना के लिए प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस वर्ष 24 जनवरी को JETCO की स्थापना के लिए उक्त प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. डोमिनिकन गणराज्य एक कैरेबियन राष्ट्र है.
सिपरी की रिपोर्ट के अनुसार, 2019-2023 के बीच दुनिया का शीर्ष हथियार आयातक देश कौन है?
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) ईरान
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के लेटेस्ट डेटा के अनुसार, 2019-2023 के बीच भारत दुनिया का शीर्ष हथियार आयातक देश है. साल 2019 और 2023 के बीच, भारत ने कुल वैश्विक हथियार आयात का 9.8% आयात किया. भारत के बाद सऊदी अरब, कतर, यूक्रेन, पाकिस्तान, जापान, मिस्र, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और चीन हैं. 'सिपरी' में स्थित एक अंतरराष्ट्रीय संस्थान है. इसकी स्थापना साल 1966 में हुई थी.
पीएम मोदी ने भारत के पहले कमर्शियल सेमीकंडक्टर फेब्रिकेशन सर्विस की आधारशिला कहां रखी?
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
पीएम मोदी ने धोलेरा राजस्थान में टाटा-पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प की चिप फैब्रिकेशन यूनिट की आधारशिला रखी. यह भारत की पहली कमर्शियल सेमीकंडक्टर फेब्रिकेशन सर्विस होगी. इसमें 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक के तीन प्रोजेक्ट शामिल है. धोलेरा यूनिट की क्षमता 50,000 वेफर स्टार्ट प्रति माह होगी.
हाल ही में क्षेत्रीय एयरलाइन सेवा फ्लाई91 का उद्घाटन किसने किया?
(A) अमित शाह
(B) एस जयशंकर
(C) राजनाथ सिंह
(D) ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय नागर विमानन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने एक क्षेत्रीय एयरलाइन सेवा फ्लाई91 का उद्घाटन किया और गोवा में मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तथा लक्षद्वीप के अगत्ती द्वीप समूह के बीच पहली उड़ान को झंडी दिखाई. एयरलाइन फ्लाई91 18 मार्च को वाणिज्यिक सेवाएं शुरू करेगी. फ्लाई91 गोवा से संचालित एयरलाइन है, इसके एमडी और सीईओ मनोज चाको है.
हाल ही में, किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने अखिल महिला समुद्री निगरानी मिशन का आयोजन किया?
(A) अंडमान और निकोबार
(B) चंडीगढ़
(C) शिमला
(D) पंजाब
अंडमान और निकोबार कमान ने INS 318 की 40वीं वर्षगांठ और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को एक ऐतिहासिक सर्व-महिला समुद्री निगरानी मिशन के साथ मनाया। लेफ्टिनेंट कमांडर शुभांगी स्वरूप, लेफ्टिनेंट कमांडर दिव्या शर्मा और लेफ्टिनेंट वैशाली मिश्रा के दल ने नेवल एयर आर्म में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में लैंगिक समानता पर जोर दिया गया, क्योंकि महिला अधिकारियों ने उड़ान-पूर्व ब्रीफिंग, मौसम संबंधी ब्रीफिंग, चिकित्सा जांच और हवाई यातायात नियंत्रण संभाला।
हाल ही में खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन (KIRTI) कार्यक्रम का उद्घाटन कहाँ किया गया?
(A) शिमला
(B) चंडीगढ़
(C) जयपुर
(D) पटना
केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने चंडीगढ़ में खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन (KIRTI) कार्यक्रम लॉन्च किया। ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने खेल और पढ़ाई को संतुलित करने की इसकी क्षमता पर जोर देते हुए इस पहल की सराहना की। कीर्ति, खेलो इंडिया मिशन का हिस्सा है, जो देश भर के स्कूलों में नौ से 18 वर्ष की आयु के एथलीटों को लक्षित करता है। कार्यक्रम में प्रतिभा मूल्यांकन केंद्रों के माध्यम से सालाना 20 लाख मूल्यांकन की योजना है, जो प्रतिभा की पहचान करने और प्रदर्शित करने के लिए आईटी उपकरणों का उपयोग करता है, जो वैश्विक खेल उत्कृष्टता के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मिशन दिव्यास्त्र, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, निम्नलिखित में से किस मिसाइल प्रणाली से संबंधित है?
(A) अग्नि-2
(B) अग्नि-4
(C) अग्नि-5
(D) अग्नि-3
भारत ने DRDO द्वारा मेक इन इंडिया पहल के हिस्से के रूप में 11 मार्च, 2024 को अग्नि -5 परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक उद्घाटन उड़ान परीक्षण किया। स्वदेशी रूप से विकसित मिसाइल में MIRV तकनीक शामिल है, जो एक ही मिसाइल को विभिन्न स्थानों पर कई हथियार तैनात करने की अनुमति देती है।
Get the Examsbook Prep App Today