Get Started

करेंट अफेयर्स टुडे - नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 2024

9 months ago 113.5K द्रश्य
Current Affairs Today - Latest Current Affairs Questions 2022    Current Affairs Today - Latest Current Affairs Questions 2022
Q :  

इजरायल के साथ किस देश ने साइबर-वित्तीय सहयोग के लिए पहले समझौते पर हस्ताक्षर किए।

(A) ईरान

(B) अमेरिका

(C) रूस

(D) भारत

Correct Answer : B

Q :  

किस तेल और गैस शोधन कंपनी ने हाल ही में राजस्थान के सांचोर में गोबर से संपीड़ित बायोगैस परियोजना की शुरुआत की?

(A) एचपीसीएल

(B) इंडियन ऑइल

(C) भारत गैस

(D) रिलायंस

Correct Answer : A

Q :  

अडाणी ग्रुप ने परोक्ष तरीके से किस मीडिया कंपनी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है?

(A) एनडीटीवी

(B) ज़ी टेलीविजन

(C) सोनी टेलीविजन

(D) स्टार टेलीविजन

Correct Answer : A

Q :  

वर्ष 2021 इंडिया इकॉनॉमिक इंपैक्ट रिपोर्ट के अनुसार किस ट्रांसपोर्ट कंपनी ने 2021 में भारत की अर्थव्यवस्था में 44,600 करोड़ रुपये का योगदान दिया?

(A) ओला

(B) टाटा

(C) Uber

(D) रेपिडो

Correct Answer : C

Q :  

किस देश में भारतीय टीके रोटावायरस ओरल वैक्सीन, रोटावैक की शुरुआत में बच्चों को जानलेवा रोग डायरिया से प्रतिरक्षा के लिए की गई है?

(A) ईरान

(B) नाइजीरिया

(C) रूस

(D) भारत

Correct Answer : B

Q :  

हर वर्ष महिला समानता दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(A) 25 अगस्त

(B) 24 अगस्त

(C) 26 अगस्त

(D) 23 अगस्त

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में किस आईएएस को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का सचिव नियुक्त किया गया?

(A) विक्रम दोराईस्वामी

(B) राजेश वर्मा

(C) राजेंद्र देसाई

(D) महेंद्र सिंह

Correct Answer : B

Q :  

किस अनुभवी राजनयिक को हाल ही में यूनाइटेड किंगडम में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?

(A) राजेंद्र देसाई

(B) निशांत भाटिया

(C) महेंद्र सिंह

(D) विक्रम दोराईस्वामी

Correct Answer : D

Q :  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में करीब 6000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे एशिया के किस सबसे बड़े अस्पताल का उद्घाटन किया?

(A) साकेत अस्पताल

(B) अमृता अस्पताल

(C) अमर अस्पताल

(D) मेट्रो अस्पताल

Correct Answer : B

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के नए सचिव बने है?

(A) अल्केश कुमार शर्मा

(B) ऋषभ नाथ गोलडा

(C) विमलेश सिंह दरोगा

(D) अरुण पाल पांड्या

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें