हाल ही में, भारत की नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) ने किस देश में अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया?
(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) बांग्लादेश
(D) भारत
भारत की नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) ने बांग्लादेश के ढाका में अपना पहला विदेशी संपर्क कार्यालय खोला, जिसका उद्घाटन भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने किया। NR के प्रबंध निदेशक भास्कर ज्योति फुकन और अन्य अधिकारी इसमें शामिल हुए। वर्मा ने द्विपक्षीय व्यापार और ऊर्जा क्षेत्र सहयोग पर जोर देते हुए भारत-बांग्लादेश संबंधों के विकास पर प्रकाश डाला।
पीवी नरसिम्हा राव मेमोरियल अवार्ड हाल ही में किसे प्रदान किया गया?
(A) रतन टाटा
(B) रामनाथ कोविंद
(C) एस जयशंकर
(D) नीतीश कुमार
टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा को उनके उत्कृष्ट परोपकारी योगदान के लिए प्रतिष्ठित पीवी नरसिम्हा राव मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पीवी नरसिम्हा राव मेमोरियल अवार्ड, भारत के पूर्व प्रधान मंत्री के नाम पर रखा गया है. यह अवार्ड सामाजिक और मानवीय कल्याण में समर्पित लोगों को प्रदान किया जाता है.
रूस में भारत के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) विनय कुमार
(B) परसोत्तम रुपाला
(C) अजय नागर
(D) आर के अग्रवाल
विदेश मंत्रालय ने देश के वरिष्ठ राजनयिक विनय कुमार को रूस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है. विनय कुमार वर्तमान में म्यांमार में भारत के राजदूत के पद पर कार्यरत है. विनय कुमार 1992 बैच के आईएफएस अधिकारी है. रक्षा के क्षेत्र में भारत का रूस के साथ दीर्घकालिक और व्यापक सहयोग है. भारत सर्वाधिक हथियारों का आयात रूस से ही करता है.
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 के अनुसार, दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन है?
(A) डेनमार्क
(B) जर्मनी
(C) फिनलैंड
(D) आइसलैंड
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 के अनुसार, यूरोपीय देश फिनलैंड दुनिया का सबसे अधिक खुशहाल देश है. फिनलैंड लगातार सातवें साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना हुआ है. वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में भारत पिछले साल की तरह ही 126वें स्थान पर बरक़रार है. वहीं भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान रैंक में 108वें स्थान पर और श्रीलंका 128वें स्थान पर है. अमेरिका 23वें स्थान पर है.
'स्टार्ट-अप महाकुंभ' का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(A) बेंगलुरु
(B) मुंबई
(C) नई दिल्ली
(D) कोलकाता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में स्टार्ट-अप महाकुंभ (Start-up Mahakumbh) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत 1.25 लाख स्टार्टअप्स के साथ तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है, जिसमें 12 लाख युवा शामिल हैं.
हाल ही में खाद्य और प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है?
(A) अनुराग ठाकुर
(B) अर्जुन राम मेघवाल
(C) स्मृति ईरानी
(D) किरण रिजिजू
केंद्रीय मंत्रिपरिषद से पशुपति कुमार पारस के इस्तीफे के बाद केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू को खाद्य और प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पृथ्वी और विज्ञान मंत्रालय के अपने मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा, रिजिजू को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार सौंपा है.
इसरो ने गगनयान क्रू की सहायता के लिए कौन-सा ऐप लांच किया है?
(A) 'सखी'
(B) 'मदद'
(C) 'आकाश'
(D) 'समर्थ'
तिरुवनंतपुरम के थुम्बा में स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) ने गगनयान क्रू की सहायता के लिए एक बहुउद्देश्यीय ऐप 'सखी' (Space-borne Assistant and Knowledge Hub for Crew Interaction-SAKHI) लांच किया है. यह ऐप अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य और पृथ्वी पर इसरो के साथ संचार बनाए रखने में मदद करेगा. इसरो साल 2025 में गगनयान मानव मिशन को लांच कर सकता है.
हाल ही में तेलंगाना के प्रभारी राज्यपाल के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी किसे दी गयी है?
(A) आनंदीबेन पटेल
(B) कलराज मिश्र
(C) सीपी राधाकृष्णन
(D) महेंद्र नाथ यादव
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को तमिलिसाई सौंदर्यराजन के स्थान पर तेलंगाना के प्रभारी राज्यपाल के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले सौंदर्यराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वह पुडुचेरी के उपराज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी संभालेंगे.
हाल ही में समाचारों में देखी गई बुगुन लिओसिचला (Bugun Liocichla) निम्नलिखित में से किस प्रजाति से संबंधित है?
(A) पक्षी
(B) जानवर
(C) मछली
(D) डायनासोर
अरुणाचल बुगुन जनजाति गंभीर रूप से लुप्तप्राय बुगुन लिओसिचला की सुरक्षा के लिए ईगलनेस्ट वन्यजीव अभयारण्य में उदारतापूर्वक भूमि दान करती है। बुगुन लिओसिचला एक छोटा बब्बलर पक्षी है, जिसकी माप केवल 20 सेमी है।
तमिलिसाई सुंदरराजन, जिन्होंने हाल ही में अपने इस्तीफे की घोषणा की, किस राज्य की राज्यपाल थीं?
(A) तेलंगाना
(B) आँध्रप्रदेश
(C) केरल
(D) कर्नाटक
तमिलनाडु में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच, तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने जनता की सीधे सेवा करने की इच्छा का हवाला देते हुए सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
Get the Examsbook Prep App Today