Get Started

करेंट अफेयर्स टुडे - नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 2024

6 months ago 98.7K Views
Q :  

रुआंग ज्वालामुखी, जो हाल ही में विस्फोट के कारण खबरों में है, किस देश में स्थित है?

(A) जापान

(B) इंडोनेशिया

(C) बुल्गारिया

(D) न्यूजीलैंड

Correct Answer : B
Explanation :

इंडोनेशिया के माउंट रुआंग ज्वालामुखी में कई बार विस्फोट हुआ, जिससे संभावित सुनामी जोखिमों के कारण उच्चतम चेतावनी स्तर और हजारों लोगों को निकासी के आदेश दिए गए। देश की ज्वालामुखी विज्ञान एजेंसी ने आगाह किया कि इस महीने आधा दर्जन से अधिक विस्फोटों के बाद खतरा बना हुआ है, जिसके कारण 6,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान निकाला गया है।


Q :  

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने हाल ही में किसे ग्रैंडमास्टर की उपाधि से सम्मानित किया?

(A) कोनेरू हम्पी

(B) वैशाली रमेश बाबू

(C) निहाल सरीन

(D) रमेशबाबू प्रग्गनानंद

Correct Answer : B
Explanation :

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने भारत की युवा शतरंज खिलाड़ी वैशाली रमेश बाबू को ग्रैंडमास्टर की उपाधि से सम्मानित किया है. कोनेरू हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली के बाद वैशाली तीसरी भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर हैं. वैशाली ने पिछले साल स्पेन में लोब्रेगेट ओपन टूर्नामेंट में ग्रैंडमास्टर के लिए जरुरी 2500 ईएलओ अंक हासिल किये थे.


Q :  

भारत सरकार ने किस आईआईटी को स्वदेशी रूप से विकसित कॉम्पैक्ट इन्वर्टर पर पेटेंट से सम्मानित किया?

(A) आईआईटी वाराणसी

(B) आईआईटी पटना

(C) आईआईटी दिल्ली

(D) आईआईटी मुंबई

Correct Answer : B
Explanation :

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-पटना (आईआईटी पटना) को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय की ओर से स्वदेशी रूप से विकसित हल्के, कॉम्पैक्ट और आसानी से ले जाने वाले इन्वर्टर पर पेटेंट से सम्मानित किया गया है. आईआईटी पटना के पास 20 वर्षों के लिए इस टेक्नोलॉजी के कमर्शियल उपयोग पर कॉपीराइट होगा.


Q :  

डीपीआईआईटी में नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) प्रतिमा सिंह

(B) राजीव शेखर

(C) अदिति सिन्हा

(D) अजय कुमार शर्मा

Correct Answer : A
Explanation :

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) में निदेशक के रूप में आईआरएस प्रतिमा सिंह को नियुक्त किया गया है. यह आदेश कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी किया गया था. प्रतिमा सिंह 2009-बैच की भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं.


Q :  

भारत ने स्मार्ट-पनडुब्बी रोधी मिसाइल का परीक्षण किया यह किसके द्वारा तैयार किया गया है?

(A) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

(B) डीआरडीओ

(C) इसरो

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B
Explanation :

भारत ने ओडिशा के बालासोर तट पर सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (SMART) पनडुब्बी रोधी मिसाइल प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. स्मार्ट अगली पीढ़ी की मिसाइल-आधारित हल्के वजन वाली टारपीडो डिलीवरी प्रणाली है. इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है.


Q :  

हाल ही में भारतीय नौसेना के उपप्रमुख का कार्यभार किसने संभाला?

(A) कृष्णा स्वामीनाथन

(B) विनोद कुमार

(C) अभिनव कुमार

(D) अभय कोहली

Correct Answer : A
Explanation :

वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने 01 मई 2024 को नौसेना उपप्रमुख के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया. भारतीय नौसेना में उनकी नियुक्ति 01 जुलाई 87 को हुई थी. वह संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में विशेषज्ञ हैं. वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला के पूर्व छात्र है.     


Q :  

जेरेमिया मानेले को हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?

(A) मालदीव

(B) सोलोमन द्वीप

(C) सिंगापुर

(D) नामीबिया

Correct Answer : B
Explanation :

दक्षिण प्रशांत में स्थित सोलोमन द्वीप के नए प्रधानमंत्री के रूप में जेरेमिया मानेले (Jeremiah Manele) को नियुक्त किया गया है. 49 सांसदों वाले मतदान प्रक्रिया में जेरेमिया मानेले को 31 वोट मिले थे.  


Q :  

हाल ही में किस देश ने अपनी नई करेंसी जारी की है?

(A) दक्षिण अफ्रीका

(B) जिम्बाब्वे

(C) केन्या

(D) ईरान

Correct Answer : B
Explanation :

जिम्बाब्वे ने देश में लंबे समय से चल रहे मुद्रा संकट के बीच ZiG (जिम्बाब्वे गोल्ड का संक्षिप्त रूप) नामक एक नई मुद्रा लॉन्च की है. इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप में लांच किया गया है. साल 2009 के बाद यह छठा मौका है जब देश में नई मुद्रा लांच की गयी है. जिम्बाब्वे एक दक्षिण अफ़्रीकी देश है इसकी राजधानी हरारे है.


Q :  

एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने यूपीआई जैसी सेवाओं के लिए किस अफ़्रीकी देश के साथ समझौता किया है?

(A) दक्षिण अफ्रीका

(B) घाना

(C) सेनेगल

(D) नामीबिया

Correct Answer : D
Explanation :

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने यूपीआई जैसी तत्काल भुगतान प्रणाली विकसित करने के लिए बैंक ऑफ नामीबिया (BoN) के साथ एक समझौता किया है. यह समझौता नामीबिया में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए किया गया है.


Q :  

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 का ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया गया है?

(A) गौतम गंभीर

(B) युवराज सिंह

(C) राहुल द्रविड़

(D) सचिन तेंदुलकर

Correct Answer : B
Explanation :

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. इससे पहले आईसीसी ने क्रिस गेल और उसेन बोल्ट को पुरुष टी20 विश्व कप 2024 ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया था. गौरतलब है कि टी20 विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज़ और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में किया जायेगा.      


Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today