Get Started

करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 26 अप्रैल से 02 मई

2 years ago 5.7K Views
Q :  

निम्नलिखित में से किसे कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड के लिए चुना गया है?

(A) कमलेश नीलकंठ व्यास

(B) बबीता सिंह

(C) मनोज पांडे

(D) विवेक लाल

Correct Answer : A

Q :  

कौन सा देश लेखाकारों की 21वीं विश्व कांग्रेस (WCOA) 2022 की मेजबानी करेगा?

(A) ब्राजील

(B) रूस

(C) भारत

(D) चीन

Correct Answer : C

Q :  

UNEP ने निम्नलिखित में से किसे लाइफटाइम अचीवमेंट श्रेणी के तहत चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड 2021 के प्राप्तकर्ता के रूप में नामित किया है?

(A) वलोडिमिर ज़ेलेंस्की

(B) ग्लेडिस कलेमा-ज़िकुसोका

(C) डेविड एटनबरो

(D) मिआ मोटली

Correct Answer : D

Q :  

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में किस नदी पर 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना को मंजूरी दे दी है?

(A) चिनाब नदी

(B) सिंधु नदी

(C) झेलम नदी

(D) रावी नदी

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से कौन सी फ्लाइट स्वदेशी नेविगेशन (वायुयान संचालन) प्रणाली ‘गगन’ का उपयोग करके विमान की लैंडिंग कराने वाली देश की पहली एयरलाइन बन गई है?

(A) इंडिगो

(B) स्पाइसजेट

(C) विस्तारा

(D) एअर इंडिया

Correct Answer : A

Q :  

भारत और किस देश के बीच अक्षय ऊर्जा के हस्तांतरण के उद्देश्य से एक ट्रांसमिशन इंटरकनेक्शन स्थापित करने पर सहमत हुए हैं?

(A) श्रीलंका

(B) मालदीव

(C) चीन

(D) बांग्लादेश

Correct Answer : B

Q :  

किस देश ने कच्चे और रिफाइंड दोनों तरह के ताड़ के तेल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है?

(A) चीन

(B) रूस

(C) पाकिस्तान

(D) इंडोनेशिया

Correct Answer : D

Q :  

साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2022) कब लगने जा रहा है?

(A) 10 अप्रैल

(B) 20 अप्रैल

(C) 15 अप्रैल

(D) 30 अप्रैल

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय महिला हॉकी टीम की किस पूर्व कप्तान का बेंगलुरु में 81 साल की उम्र में निधन हो गया?

(A) दीप ग्रेस एक्का

(B) गुरजीत कौर

(C) निक्की प्रधान

(D) एलवेरा ब्रिटो

Correct Answer : D

Q :  

केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना को मार्च, 2022 से बढ़ाकर कब तक जारी रखने की मंजूरी दे दी?

(A) दिसंबर, 2023

(B) दिसंबर, 2025

(C) दिसंबर, 2026

(D) दिसंबर, 2024

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today