Get Started

करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 12 अप्रैल से 18 अप्रैल

3 years ago 6.5K द्रश्य
Current Affairs Questions 2022  Current Affairs Questions 2022
Q :  

उस पोर्टल का नाम क्या है जिसे केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा मंदिर के अनुष्ठानों को लाइव देखने के लिए लॉन्च किया गया है?

(A) टेंपल 180

(B) टेंपल 90

(C) टेंपल 120

(D) टेंपल 360

Correct Answer : D

Q :  

भारत के किस शहर ने कोरोना के नए वैरिएंट XE के पहले मामले की सूचना दी है?

(A) दिल्ली

(B) मुंबई

(C) बेंगलुरु

(D) पटना

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में भारत के राष्ट्रपति ने किस INS को प्रतिष्ठित प्रेसिडेंट्स कलर प्रदान किया?

(A) आईएनएस विक्रांत

(B) आईएनएस रणवीर

(C) आईएनएस अरिहंत

(D) आईएनएस वलसुरा

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में किस राज्य के विधानसभा द्वारा सतलज-यमुना लिंक (Sutlej Yamuna Link) नहर को पूरा करने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया है?

(A) हरियाणा

(B) तमिलनाडु

(C) कर्नाटक

(D) झारखंड

Correct Answer : A

Q :  

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने अनुमान जताया है कि मजबूत निवेश के बल पर वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रह सकती है?

(A) 6.5 प्रतिशत

(B) 4.5 प्रतिशत

(C) 7.5 प्रतिशत

(D) 5.5 प्रतिशत

Correct Answer : C

Q :  

निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे ने देश में लगे आपातकाल को हटा दिया है?

(A) श्रीलंका

(B) भूटान

(C) अफगानिस्तान

(D) थाईलैंड

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट कितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है?

(A) 4 प्रतिशत

(B) 4.5 प्रतिशत

(C) 5 प्रतिशत

(D) 5.2 प्रतिशत

Correct Answer : A

Q :  

केंद्र सरकार ने देश की सुरक्षा का हवाला देते हुए 4 पाकिस्तानी चैनलों सहित निम्न में से कितने यूट्यूब चैनल को प्रतिबंधित कर दिया है?

(A) 30

(B) 25

(C) 28

(D) 22

Correct Answer : D

Q :  

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व की शीर्ष मानवाधिकार संस्था से किस देश को 07 अप्रैल 2022 को निलंबित कर दिया है?

(A) भारत

(B) रूस

(C) नेपाल

(D) चीन

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में नौ से बारहवीं की हिंदी एवं संस्कृत पुस्तक में गीता सार पाठ्यक्रम शामिल करने की घोषणा की है?

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) राजस्थान

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें