विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 01 जून
(B) 02 जून
(C) 04 जून
(D) 03 जून
भारत ने किस देश को 40,000 मीट्रिक टन डीजल की एक और खेप भेजी है?
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) श्रीलंका
(D) रूस
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना (PMJJBY) के लिए प्रीमियम की दरों को 330 रुपये सालाना से बढ़ाकर निम्न में से कितना कर दिया है?
(A) 436 रुपये
(B) 520 रुपये
(C) 680 रूपये
(D) 440 रुपये
हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने निम्न में से किसे लोकपाल अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार दिया है?
(A) जस्टिस हिमा कोहली
(B) जस्टिस अरुण मिश्रा
(C) जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती
(D) जस्टिस राजेश बिंदल
विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day 2022) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 30 मई
(B) 31 मई
(C) 28 मई
(D) 27 मई
पीएम मोदी ने हाल ही में किस शहर में 31,400 करोड़ रुपये की मेगा परियोजनाओं की शुरुआत की?
(A) पटना
(B) चेन्नई
(C) जयपुर
(D) लखनऊ
कोयला मंत्रालय ने 2030 तक कितने मीट्रिक टन कोयला गैसीकरण प्राप्त करने के लिये एक राष्ट्रीय मिशन दस्तावेज़ तैयार किया है?
(A) 200 मीट्रिक टन
(B) 300 मीट्रिक टन
(C) 400 मीट्रिक टन
(D) 100 मीट्रिक टन
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस राज्य में तंबाकू की खपत को नियंत्रित करने के प्रयासों को देखते हुए राज्य को 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस पुरस्कार-2022' के लिए चुना है?
(A) झारखंड
(B) बिहार
(C) पंजाब
(D) तमिलनाडु
अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस (International Everest Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 15 मई
(B) 29 मई
(C) 11 मई
(D) 30 मई
किस राज्य में पाई गई प्राचीन बंदर की एक नई प्रजाति का नाम सेला मकाक रखा गया है?
(A) पंजाब
(B) कर्नाटक
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें