Get Started

करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 मई 31 से जून 06

3 years ago 5.7K द्रश्य
Current Affairs Questions 2022   Current Affairs Questions 2022
Q :  

विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) 01 जून

(B) 02 जून

(C) 04 जून

(D) 03 जून

Correct Answer : A

Q :  

भारत ने किस देश को 40,000 मीट्रिक टन डीजल की एक और खेप भेजी है?

(A) नेपाल

(B) चीन

(C) श्रीलंका

(D) रूस

Correct Answer : C

Q :  

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना (PMJJBY) के लिए प्रीमियम की दरों को 330 रुपये सालाना से बढ़ाकर निम्न में से कितना कर दिया है?

(A) 436 रुपये

(B) 520 रुपये

(C) 680 रूपये

(D) 440 रुपये

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने निम्न में से किसे लोकपाल अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार दिया है?

(A) जस्टिस हिमा कोहली

(B) जस्टिस अरुण मिश्रा

(C) जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती

(D) जस्टिस राजेश बिंदल

Correct Answer : C

Q :  

विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day 2022) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) 30 मई

(B) 31 मई

(C) 28 मई

(D) 27 मई

Correct Answer : B

Q :  

पीएम मोदी ने हाल ही में किस शहर में 31,400 करोड़ रुपये की मेगा परियोजनाओं की शुरुआत की?

(A) पटना

(B) चेन्नई

(C) जयपुर

(D) लखनऊ

Correct Answer : B

Q :  

कोयला मंत्रालय ने 2030 तक कितने मीट्रिक टन कोयला गैसीकरण प्राप्त करने के लिये एक राष्ट्रीय मिशन दस्तावेज़ तैयार किया है?

(A) 200 मीट्रिक टन

(B) 300 मीट्रिक टन

(C) 400 मीट्रिक टन

(D) 100 मीट्रिक टन

Correct Answer : D

Q :  

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस राज्य में तंबाकू की खपत को नियंत्रित करने के प्रयासों को देखते हुए राज्य को 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस पुरस्कार-2022' के लिए चुना है?

(A) झारखंड

(B) बिहार

(C) पंजाब

(D) तमिलनाडु

Correct Answer : A

Q :  

अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस (International Everest Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) 15 मई

(B) 29 मई

(C) 11 मई

(D) 30 मई

Correct Answer : B

Q :  

किस राज्य में पाई गई प्राचीन बंदर की एक नई प्रजाति का नाम सेला मकाक रखा गया है?

(A) पंजाब

(B) कर्नाटक

(C) असम

(D) अरुणाचल प्रदेश

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें