Get Started

करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 मई 31 से जून 06

2 years ago 5.0K Views
Q :  

किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा कि राज्य में ‘राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड’ फिर दिए जाएंगे?

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) असम

(D) राजस्थान

Correct Answer : D

Q :  

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम निम्न में से क्या चुना गया है?

(A) स्वास्थ्य के लिए योग

(B) मानवता के लिए योग

(C) सद्भाव और शांति के लिए योग

(D) शांति के लिए योग

Correct Answer : B

Q :  

संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of UN Peacekeepers) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) 20 मई

(B) 29 मई

(C) 25 मई

(D) 30 मई

Correct Answer : B

Q :  

वर्ष 2019 में, स्काईट्रेक्स ने अपना ‘वल्र्ड एयरपोर्ट सर्व’े जारी किया है,जिसमें 2019 के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 100 हवाई अड्‌डों को उनकी श्रेष्ठता के अनुसार रैंकिंग दी गई। दिए गए विकल्पों में से उस हवाई अड्‌डे की पहचान कीजिए जिसकी रैंकिंग सही दी गई है।

(A) इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्‌डा- 60वां

(B) केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्‌डा- 75वां

(C) राजीव गाँधी हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्‌डा- 66वां

(D) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्‌डा- 57वां

Correct Answer : C

Q :  

किस भुगतान बैंक ने हाल ही में आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AePS) के लिए जारीकर्ता शुल्क पेश किया है?

(A) पेटीएम पेमेंट्स बैंक

(B) एयरटेल पेमेंट्स बैंक

(C) एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक

(D) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक

Correct Answer : D

Q :  

भारत ने __________ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) जूनियर विश्व कप 2022 में कुल मिलाकर 33 पदक जीते हैं, जिसमें 13 स्वर्ण, 15 रजत और 5 कांस्य शामिल हैं।

(A) मॉन्ट्रियल, कनाडा

(B) लॉज़ेन, स्विट्ज़रलैंड

(C) बॉन, जर्मनी

(D) सुहल, जर्मनी

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किसने ICD गढ़ी हरसरू, गुरुग्राम में 'NIGAH' परियोजना शुरू की है?

(A) जामनगर सीमा शुल्क क्षेत्र

(B) पोरबंदर सीमा शुल्क क्षेत्र

(C) भावनगर सीमा शुल्क क्षेत्र

(D) दिल्ली सीमा शुल्क क्षेत्र

Correct Answer : D

Q :  

राजनाथ सिंह ने निम्नलिखित में से किस हिमालयी राज्य के लिए विशेष रूप से एक नया रक्षा संपदा सर्किल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?

(A) उत्तराखंड

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) असम

(D) उत्तर प्रदेश

Correct Answer : A

Q :  

ग्लोबल ऑर्गेनिक एक्सपो 2022 की थीम क्या है?

(A) पारिस्थितिकी तंत्र बहाली

(B) केवल कार्बनिक पृथ्वी

(C) जैविक प्रकृति के लिए समय

(D) मानवता के लिए लाभप्रदता

Correct Answer : D

Q :  

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने _______ में उत्तर भारत के पहले औद्योगिक बायोटेक पार्क का उद्घाटन किया।

(A) शिमला

(B) जम्मू

(C) लेह

(D) गुलमर्ग

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today