Get Started

करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 मई 31 से जून 06

2 years ago 5.0K Views
Q :  

संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022 की थीम क्या है?

(A) नागरिकों की रक्षा, शांति की रक्षा

(B) लोग। शांति। प्रगति। साझेदारी की शक्ति

(C) 70 साल की सेवा और बलिदान

(D) दुनिया भर में शांति में निवेश

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में 2022 पाल्मे डी'ओर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(A) ब्रोकर

(B) टू

(C) दोपहर में सितारे

(D) दुख का त्रिकोण

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में, 22 मई 2022 को पुरे भारत में “राजा राम मोहन राय” की कौनसी जयंती मनाई गई है?

(A) 250वीं

(B) 257वीं

(C) 269वीं

(D) 275वीं

Correct Answer : A

Q :  

किस पुरुष क्रिकेटर को अप्रैल-2022 के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला है?

(A) डेविड वार्नर

(B) पेट कमिंस

(C) केशव महाराज

(D) केएल राहुल

Correct Answer : C

Q :  

टिक (Ticks) और माइट (Mites) वास्तव में होते हैं─

(A) मकड़ी वंशी

(B) क्रस्टेशियाई

(C) कीट

(D) बहुपाद

Correct Answer : A

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के नए महानिदेशक बने है?

(A) श्रवण मेहता

(B) लोकेश जांगिड़

(C) विशेष राजपूत

(D) राजेश गेरा

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में, किसे सशस्त्र सीमा बल (SSB) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है?

(A) एलटी मेघराज

(B) पिजे श्रीवास्तव

(C) एसएल थाओसेन

(D) जीएस माथुर

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तित्व “कृष्ण कुमार कुन्नथ” का 53 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, वह थे?

(A) गायक

(B) चित्रकार

(C) लेखक

(D) वैज्ञानिक

Correct Answer : A

Q :  

प्रतिवर्ष “विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day)” कब मनाया जाता है?

(A) 20 मई

(B) 31 मई

(C) 25 मई

(D) 30 मई

Correct Answer : B
Explanation :

तम्बाकू और इसके उत्पाद के सेवन से संबंधित जोखिम और परिवार, समाज और पर्यावरण पर इसके बुरे प्रभाव के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हर साल 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है।


Q :  

हाल ही में, किन फिल्मों के मशहूर गायक और अभिनेता “सिद्धू मूसेवाला” का 29 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?

(A) पंजाबी

(B) मराठी

(C) गुजराती

(D) भोजपुरी

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today