Get Started

करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 जून 28 से जुलाई 04

2 years ago 3.7K Views
Q :  

संक्रांति के उत्सव का अंतर्राष्ट्रीय दिवस _________ को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।

(A) 22 जून

(B) 23 जून

(C) 21 जून

(D) 25 जून

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किसने वर्ष 2021 के लिए शिक्षा में आईसीटी के उपयोग के लिए यूनेस्को के राजा हमद बिन ईसा अल-खलीफा पुरस्कार जीता?

(A) CIET

(B) CBSE

(C) KVS

(D) NIOS

Correct Answer : A

Q :  

आर रवींद्रन, जिनका हाल ही में निधन हो गया, एक प्रसिद्ध ___________ हैं?

(A) रंगमंच कलाकार

(B) फिल्म निर्देशक

(C) फोटो जर्नलिस्ट

(D) संगीतकार

Correct Answer : C

Q :  

इस वर्ष उपन्यास 'द बुक ऑफ फॉर्म एंड एम्प्टीनेस' के फिक्शन के लिए महिला पुरस्कार किसने जीता है?

(A) लिसा एलन-अगोस्टिनी

(B) लुईस एरड्रिच

(C) मेग मेसन

(D) रूथ ओज़ेकिक

Correct Answer : D

Q :  

किस मंत्रालय ने आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और यूपीआई प्रबंध इकाई एनपीसीआई के आईटी संसाधनों को 'महत्वपूर्ण सूचना बुनियादी ढांचे' के रूप में घोषित किया है?

(A) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय

(B) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय

(C) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

(D) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

Correct Answer : C

Q :  

गौतम अदानी: द मैन हू चेंजेड इंडिया" पुस्तक के लेखक का नाम बताइए।

(A) शोभा डे

(B) आरएन भास्कर

(C) विनय दीक्षित

(D) रमनदीप सिंह

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किसने कनाडा ग्रां प्री 2022 जीता है?

(A) लुईस हैमिल्टन

(B) सर्जियो पेरेज़

(C) मैक्स वेर्स्टाप्पेन

(D) कार्लोस सैन्ज़

Correct Answer : C

Q :  

नई दिल्ली में निर्माण श्रमिकों (एनआईपीयूएन) के अपस्किलिंग को बढ़ावा देने के लिए एक अभिनव परियोजना राष्ट्रीय पहल किसने शुरू की है?

(A) नारायण तातु राणे

(B) सर्बानंद सोनोवाल

(C) धर्मेंद्र प्रधान

(D) हरदीप सिंह पुरी

Correct Answer : D

Q :  

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में संयुक्त रूप से 5वां सबसे ज्यादा गोल करने वाला खिलाड़ी कौन बना है?

(A) अली दाइ

(B) मुख्तार डहारी

(C) लियोनेल मेस्सी

(D) सुनील छेत्री

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने _______ पर आधारित मिलथ को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया है।

(A) केरल

(B) उत्तर प्रदेश

(C) कर्नाटक

(D) बिहार

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today