किसे हाल ही में संयुक्त राष्ट्र का अवर महासचिव नियुक्त किया गया?
(A) कोमल मल्होत्रा
(B) गीता देवी
(C) रबाब फातिमा
(D) सरिता गुप्ता
निम्न में से कौन सा देश अनिवार्य मृत्युदंड समाप्त करने पर सहमत हुआ है?
(A) बांग्लादेश
(B) मलेशिया
(C) चीन
(D) रूस
फ्रांस की प्रमुख ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज अडाणी समूह के हरित हाइड्रोजन उद्यम में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी?
(A) 35%
(B) 25%
(C) 45%
(D) 10%
किस देश की सरकार ने कोविड महामारी के चलते भारतीयों पर लगाए सख्त वीजा प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है?
(A) चीन
(B) बांग्लादेश
(C) नेपाल
(D) श्रीलंका
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने किस भारतीय-अमेरिकी को पेंटागन के एक शीर्ष पद के लिए नामित किया है?
(A) राधा अयंगर प्लंब
(B) शांति सेठी
(C) महिंदर टक
(D) प्रमिला जयपाल
भारत का तेल का दूसरा सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बनने के लिए कौन सा देश सऊदी अरब से आगे निकल गया है?
(A) ईराक
(B) ईरान
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) रूस
हाल ही में, किन दो शहरों के बिच “भारत गौरव योजना” के तहत देश की पहली प्राइवेट ट्रेन संचालित की गयी है?
(A) मथुरा से रायपुर
(B) कोयंबटूर से शिरड़ी
(C) अयोध्या से जयपुर
(D) भोपाल से मुंबई
हाल ही में, कौन सिगरेट पर चेतावनी छापने वाला दुनिया का पहला देश बना है?
(A) नाइजीरिया
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) कनाडा
(D) नेपाल
पहली बार भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) सुरक्षा और रक्षा परामर्श ___________ में आयोजित किया गया।
(A) ब्रुसेल्स, बेल्जियम
(B) ज्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड
(C) एथेंस, ग्रीस
(D) कुआलालंपुर, मलेशिया
हाल ही में किस फिनटेक स्टार्टअप ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के लिए वित्तीय सुविधाओं को सुलभ बनाने के लिए ग्रामीण भारत पर लक्षित अपनी एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) सेवाएं शुरू की हैं?
(A) Active.Ai
(B) PayKun
(C) XPay. Life
(D) FypMoney
Get the Examsbook Prep App Today