उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण (सीसीएस) और मुद्रास्फीति प्रत्याशा सर्वेक्षण (आईईएसएच) _____ द्वारा आयोजित किया जाता है।
(A) सेबी
(B) आरबीआई
(C) डीपीआईआईटी
(D) सीएसओ
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने ________ को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया था।
(A) विजय कुमार
(B) हिमांशु दीक्षित
(C) कुंदन रावत
(D) परितोष त्रिपाठी
भारतीय उद्योग परिसंघ के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
(A) जीआर विपुल
(B) आर दिनेश
(C) जे तिवारी
(D) दिवाकर सिंह
भारत के निम्नलिखित में से कौन सा मंत्रालय विदेशी खरीद में वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस को मंजूरी देता है?
(A) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(B) विदेश मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) रक्षा मंत्रालय
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में किस भगोड़े कारोबारी को कोर्ट से जानकारी छिपाने से जुड़े 2017 के अवमानना मामले में 4-माह की जेल की सुज़ा सुनाई है?
(A) नीरव मोदी
(B) विजय माल्या
(C) मेहुल चोकसी
(D) ललित मोदी
अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास कोष (IFAD)' के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
(A) इमेल्डा मार्कोस
(B) जेफ़ विलियम्स
(C) विंडसर जॉन
(D) अल्वारो लारियो
विश्व किस्वाहिली भाषा दिवस (World Kiswahili Language Day) किस दिन मनाया जाता है?
(A) 05 जुलाई
(B) 03 जुलाई
(C) 02 जुलाई
(D) 08 जुलाई
गोपीनाथ नायर, जिनका हाल ही में निधन हो गया। वह एक प्रसिद्ध ___ थे।
(A) वास्तुकार
(B) सामाजिक कार्यकर्ता
(C) राजनेता
(D) स्वतंत्रता सेनानी
निम्नलिखित में से किसने साइबर वॉल्ट एज बीमा योजना, व्यक्ति के लिए एक व्यापक साइबर बीमा कवर लॉन्च किया?
(A) इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस
(B) एसबीआई जनरल इंश्योरेंस
(C) आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस
(D) बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस
निम्नलिखित में से किसने स्टार्टअप स्कूल इंडिया पहल शुरू की जिसका उद्देश्य स्टार्टअप बिल्डिंग पर एक व्यवस्थित पाठ्यक्रम में प्रासंगिक जानकारी एकत्र करना है?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) टीसीएस
(C) गूगल
(D) इंफोसिस
Get the Examsbook Prep App Today