Get Started

करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - दिसंबर 16 से दिसंबर 17

3 years ago 2.5K Views
Q :  

F1 सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स 2021 किसने जीता?

(A) मैक्स वेरस्टैपेन

(B) वाल्टेरी बोटास

(C) एस्टेबन ओकोन

(D) लुईस हैमिल्टन

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड "यूनिक्स" के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) मोहम्मद शमी

(B) भुवनेश्वर कुमार

(C) रविचंद्रन अश्विन

(D) जसप्रीत बुमराह

Correct Answer : D

Q :  

भारत के उपराष्ट्रपति, एम वेंकैया नायडू ने ________ द्वारा लिखित 'लोक सेवा नैतिकता- नैतिक भारत के लिए एक खोज' का शुभारंभ किया।

(A) रानी कुमार शर्मा

(B) प्रभात कुमार

(C) शुभम तिवारी

(D) हिमांशु बिष्ट

Correct Answer : B

Q :  

'द मिडवे बैटल: मोदीज रोलर-कोस्टर सेकेंड टर्म' नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखित है।

(A) गौतम चिंतामणि

(B) विपुल वर्मा

(C) विपिन अरोड़ा

(D) शिखर सूद

Correct Answer : A

Q :  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून, उत्तराखंड में _________ की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी है।

(A) Rs 18,000 करोड़

(B) Rs 19,000 करोड़

(C) Rs 20,000 करोड़

(D) Rs 21,000 करोड़

Correct Answer : A

Q :  

कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने हाल ही में निम्नलिखित में से किसे वर्ड ऑफ द ईयर 2021 नामित किया है?

(A) दृढ़ता

(B) स्पष्टता

(C) विजन

(D) एनएफटी

Correct Answer : A

Q :  

भारत और यूरोपीय संघ (EU) अपनी स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु साझेदारी को बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। वे संयुक्त रूप से ______ तक विस्तृत कार्य कार्यक्रम पर सहमत हुए।

(A) 2022

(B) 2023

(C) 2024

(D) 2025

Correct Answer : B

Q :  

विश्व के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए विमानन के महत्व को पहचानने के लिए हर साल ________ को अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस मनाया जाता है।

(A) दिसंबर 5

(B) दिसंबर 6

(C) दिसंबर 7

(D) दिसंबर 8

Correct Answer : C

Q :  

किनारा कैपिटल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) अजिंक्य रहाणे

(B) रोहित शर्मा

(C) रवींद्र जडेजा

(D) जसप्रीत बुमराह

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2021 का BWF पुरुष खिलाड़ी नामित किया गया है?

(A) विक्टर ऐक्सल्सन

(B) एंडर्स एंटोनसेन

(C) डोमिनिक थिएम

(D) अलेक्जेंडर ज्वेरेव

Correct Answer : A

    

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today