Get Started

करंट अफेयर प्रश्न 2021 - मई 31

3 years ago 2.7K Views

भारतीय सरकार हर साल विभिन्न विभागों मे लाखों पदों पर भर्ती के माध्यम से 10वीं से इंजीनियरिंग पास युवाओं को सुनहरा मौका प्रदान करती है। साथ ही यह कहना बिल्कुल सही है, कि कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी को जिनता भी समय दिया जाए उतना ही कम है, इसलिए गंभीर होकर दैनिक रुप से अध्ययन करना आवश्यक होता है। किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान विषय बहुत महत्व रखता है और अधिकांश परीक्षाओं मे जीके प्रश्न पूछे जाते हैं।

यदि आप भी सरकारी परीक्षा में भाग ले रहे हैं तो आपको सामान्य ज्ञान को जानने की जरुरत है। यहां, हम आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी (मई 23) प्रदान करते हैं, ताकि आप  उचित मार्गदर्शन के द्वारा जनरल नॉलेज  सबजेक्ट में पूरे अंक प्राप्त कर सकें।  

करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें  GK Current Affairs. 

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।  Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.

करंट अफेयर प्रश्न 2021   

Q :  

हाल ही में, कौन भारतीय मूल के व्यक्ति अमेरिका में वाणिज्य विभाग के महानिदेशक नियुक्त किए गये है?

(A) चन्दन तेंदुलकर

(B) राजन धवन

(C) अरुण वेंकटरमन

(D) सुशिल नागर

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में, मोहाली हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर किनके नाम पर रखा गया है?

(A) मेजर ध्यान चंद

(B) बलबीर सिंह सीनियर

(C) अजीत पाल सिंह

(D) के.डी. सिंह

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, किस देश के शहर अड्डू में भारत का पहला वाणिज्य दूतावास खोला गया है?

(A) मालदीव

(B) श्रीलंका

(C) नेपाल

(D) भूटान

Correct Answer : A

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए निदेशक बने है?

(A) राजेश चंद्रा

(B) महेश तोमर

(C) सुरेश यादव

(D) सुबोध जायसवाल

Correct Answer : D

Q :  

प्रतिवर्ष भारत में ‘राष्ट्रमंडल दिवस’ कब मनाया जाता है?

(A) 21 मई

(B) 22 मई

(C) 24 मई

(D) 25 मई

Correct Answer : C

Q :  

किस राज्य ने घर में अलग-थलग पड़े मरीजों की नियमित निगरानी, ट्रैकिंग सुनिश्चित करने के लिए 'हिट कोविड ऐप' लॉन्च किया?

(A) मध्य प्रदेश

(B) बिहार

(C) मेघालय

(D) महाराष्ट्र

Correct Answer : B

Q :  

बेटफ्रेड ब्रिटिश मास्टर्स खिताब 2021 किसने जीता है?

(A) रिचर्ड ब्लैंड

(B) शुभेंदु शर्मा

(C) आंद्रे जेवेरेव

(D) क्रोएट निकलस

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today