भारत को यूएन की किस कॉउंसिल का सदस्य चुना गया है जिसका कार्यकाल 2022 से 2024 तक रहेगा?
(A) यूएन इकोनॉमिक एन्ड सोशल कॉउंसिल
(B) यूएन शिक्षा कॉउंसिल
(C) यूएन इकोनॉमिक कॉउंसिल
(D) यूएन सोशल कॉउंसिल
कृत्रिम कीटनाशकों पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए कौन सा देश 13 जून को जनमत संग्रह कराने जा रहा है, इससे पहले भूटान कृत्रिम कीटनाशकों पर प्रतिबन्ध लगा चुका है?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) स्विट्जरलैंड
(D) रूस
कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत में मेसेंजिंग एप्प WhatsApp के शिकायत अधिकारी बने है?
(A) बजरंग के दत्त
(B) पारेश बी लाल
(C) सुलेख जे निगम
(D) आरसी गोयल
प्रतिवर्ष ‘विश्व साइकिल दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 01 जून
(B) 02 जून
(C) 03rd जून
(D) 04 जून
कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय नौसेना के उप प्रमुख बने है?
(A) आशीष खन्ना
(B) रवनीत सिंह
(C) रमेश प्रजापति
(D) सुभाष झिला
प्रतिवर्ष वैश्विक अभिभावक दिवस (Global Day of Parents) कब मनाया जाता है?
(A) 31st मई
(B) जून 01
(C) 02 जून
(D) 30th मई
देश का पहला ई-व्हीकल ओनली एरिया किसे घोषित किया गया है?
(A) केवडिया (गुजरात)
(B) केवडिया (राजस्थान)
(C) केवडिया (मध्य प्रदेश)
(D) केवडिया (उत्तर प्रदेश)
Get the Examsbook Prep App Today