Get Started

करंट अफेयर प्रश्न 2021 03 जुलाई से 09 जुलाई

3 years ago 4.5K Views
Q :  

वर्ष के किस दिन को विश्व खेल पत्रकार दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(A) 30 जून

(B) 02 जून

(C) जून 29

(D) 01 जून

Correct Answer : B

Q :  

राफेल ने हाल ही में 300 किमी रेंज वाली सी ब्रेकर एआई मिसाइल का अनावरण किया है। राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम ___________ से जुड़ा है.

(A) जर्मनी

(B) रूस

(C) यूएसए

(D) इज़राइल

Correct Answer : D

Q :  

डिजिटल इंडिया पहल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा _________ को शुरू की गई थी।

(A) 2015

(B) 2016

(C) 2017

(D) 2018

Correct Answer : A

Q :  

शोधकर्ताओं ने _________ में बेनोग वन्यजीव अभयारण्य के भद्रराज ब्लॉक में ब्लैक-बेलिड कोरल स्नेक की खोज की है।

(A) केरल

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) उत्तराखंड

(D) मणिपुर

Correct Answer : C

Q :  

2021-22 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए सुकन्या समृद्धि खातों पर ब्याज दर क्या है?

(A) 7.6%

(B) 6.6%

(C) 8.6%

(D) 9.6%

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने हाल ही में पूर्वी चीन सागर में _________ पोत के साथ सैन्य अभ्यास किया है।

(A) दक्षिण कोरिया

(B) जापान

(C) उत्तर कोरिया

(D) चीन

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today