दूसरा इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (IEEE) इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन रेंज टेक्नोलॉजी (ICORT-2021) वस्तुतः आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन का आयोजन किसके द्वारा किया गया था?
(A) डीआरडीओ
(B) बीपीसीएल
(C) नीति आयोग
(D) शिक्षा मंत्रालय
प्रथम समुद्री परीक्षण के लिए स्वदेशी रूप से डिज़ाइन किया गया ______ बंदरगाह छोड़ देता है।
(A) आईएनएस तमर
(B) आईएनएस विक्रांत
(C) आईएनएस Neza
(D) आईएनएस शमशेर
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर निम्नलिखित में से किस खेल व्यक्तित्व के नाम पर रखा गया है?
(A) ध्यान चंद
(B) मिल्खा सिंह
(C) सुनील गावस्कर
(D) केडी सिंह बाबू
इब्राहिम रईसी ने आधिकारिक तौर पर ______ के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
(A) ईरान
(B) इराक
(C) कतर
(D) इज़राइल
उस देश का नाम बताइए, जो अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 5वां देश बन गया है।
(A) इटली
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) संयुक्त अरब अमीरात
भारत की परमाणु ऊर्जा क्षमता _______ तक 22,480 मेगा वाट तक पहुंचने की उम्मीद है।
(A) 2027
(B) 2028
(C) 2029
(D) 2031
_______ ने अपने ग्राहकों को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस ऑटोपे सुविधा प्रदान करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ करार किया है।
(A) अवीवा लाइफ इंश्योरेंस
(B) बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस
(C) एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
(D) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस
Get the Examsbook Prep App Today