आज के दिन को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) विश्व अर्थशाष्ट्र दिवस
(B) विश्व राजनीति दिवस
(C) विश्व रोज दिवस
(D) विश्व आयोडीन अल्पता दिवस
कौन सा खिलाड़ी आईपीएल में 200 मैच खेलने वाला पहला क्रिकेटर बन गया है?
(A) राजेश शर्मा
(B) महेंद्र सिंह धोनी
(C) हर्षद मेहता
(D) पवन काछोलिया
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण ब्रिटेन ने किस शहर में दो हफ्तों का पूर्ण लॉकडाउन (शुक्रवार से) लगाने की घोषणा की है?
(A) न्यूयार्क
(B) ज़ूरिक
(C) ऑक्सफोर्ड
(D) वेल्स
किस कंपनी ने अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की है?
(A) स्नेप चेट
(B) पेटीएम
(C) फेस्बूक
(D) पब्जी
केंद्र सरकार ने किस केंद्रीय गृह सचिव का कार्यकाल अगस्त 2021 तक बढ़ा दिया है?
(A) राजेश शर्मा
(B) हर्षद मेहता
(C) पवन काछोलिया
(D) अजय भल्ला
किस बैंक ने हाल ही में, WhatsApp पर अपनी बैंकिंग सेवाएं शुरू की है?
(A) SBI
(B) IDBI
(C) HDFC
(D) PNB
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भारत को कब तक ट्रांस फैट से मुक्त करने की घोषणा की है?
(A) 2022
(B) 2023
(C) 2020
(D) 2021
Get the Examsbook Prep App Today