किसे विदेश मामलों की संसदीय समिति का सदस्य चुना गया है?
(A) हरसिमरत कौर बादल
(B) सिमरन कौर
(C) असमित कौर
(D) प्रकाश सिंह
कोविड-19 से बढ़ते राजकोषीय घाटे की भरपाई के लिए सरकार किस कंपनी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है?
(A) एसबीआई
(B) आईसीआईसीआई
(C) एचडीएफसी
(D) एलआईसी
29 सितम्बर को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया है?
(A) विश्व रोज दिवस
(B) विश्व स्वस्थ्य दिवस
(C) विश्व रोजगार दिवस
(D) विश्व संगीत दिवस
विश्व रेबिज दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 28 सितंबर
(B) 27 सितंबर
(C) 25 सितंबर
(D) 24 सितंबर
रूसी ग्रां प्रिक्स 2020 का खिताब किसने जीता है?
(A) लुई हैमिल्टन
(B) डेनियल रिकाडरे
(C) वाल्टेरी बोटास
(D) मैक्स वरस्टापेन
28 सितंबर 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा किस देश की प्रधानमंत्री मेटै फ्रेडरिकसन के मध्य द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया?
(A) ब्रिटेन
(B) डेनमार्क
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने किन दो खिलाड़ियों को सत्र 2019-2020 के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर पुरस्कार से सम्मानित किया है?
(A) संदेश झिंगन एवं गुरप्रीत सिंह
(B) श्रद्धा सोनकार एवं सुनील छेत्री
(C) गुरप्रीत सिंह एवं संजू
(D) संदेश झिंगन एवं सेंज
Get the Examsbook Prep App Today