साउंड बैरियर को तोड़कर आवाज से भी ज्यादा गति में विमान उड़ाने वाले दुनिया चक येजर का हाल ही में निधन हो गया। वह किस देश थे?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) यूएसए
(C) जापान
(D) रूस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस देश के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे?
(A) वियतनाम (गुयेन जुआन फुक)
(B) शेख नासेर
(C) राजेश शर्मा
(D) विक्रम सिंह
तमिलनाडु के तेज गेंदबाज व दिल्ली एवं चेन्नई फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके किस खिलाड़ी ने क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?
(A) शेख नासेर
(B) राजेश शर्मा
(C) यो महेश
(D) विक्रम सिंह
एसोचैम फाउंडेशन 2020 किस थीम पर आयोजित किया गया था?
(A) भारत का लचीलापन: Atmanirbhar रोडमैप $ 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर
(B) $ 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के लिए न्यू इंडिया आकांक्षा
(C) एमएसएमई में संरचनात्मक सुधार
(D) एक ग्रीनर परिवहन की ओर बढ़ते हुए
किस समूह ने देश को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सेंचुरी अवार्ड का एसोचैम एंटरप्राइज जीता है?
(A) आदित्य बिड़ला ग्रुप
(B) टाटा समूह
(C) हीरो ग्रुप
(D) रिलायंस एडीए ग्रुप
मंत्रालय ने हरियाणा में होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021’ में कितने देशज (स्वदेशी) खेलों को शामिल करने की मंजूरी दी है?
(A) 5
(B) 7
(C) 4
(D) 3
हाल ही में किस निगरानी पोत को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल कर लिया गया है?
(A) सुजीत
(B) विक्रांत
(C) शिवालिक
(D) कवरती
Get the Examsbook Prep App Today