प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस 93वीं वार्षिक सम्मेलन को को सम्बोधित करेंगे?
(A) भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI)
(B) भारतीय उद्योग महासंघ
(C) भारतीय वाणिज्य महासंघ
(D) भारतीय महासंघ
अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल 1959 के विंबलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था?
(A) रोहण सिंह
(B) एलेक्स ओलमेडो
(C) मोहन प्रकाश
(D) डोनाल्ड जॉन
अमेरिका ने किस कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है?
(A) स्पूत्नीक
(B) कोविड्शील्ड
(C) कोरोनिल
(D) फाइजर
किस कंपनी ने शिक्षकों और प्रशिक्षकों की स्किलिंग का समर्थन करने के लिए NSDC के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) Unacademy
(B) Testbook
(C) edX
(D) BYJUS
सिंधु उद्यमी (TiE) ग्लोबल समिट 2020 का विषय क्या है?
(A) 2030 की ओर: दशक बनाना
(B) इंडियन स्टार्टअप्स, ग्लोबल फुटप्रिंट्स
(C) ग्लोबल एक्शन के लिए यूथ एंगेजमेंट
(D) उद्यमिता 360
सरकार ने भारत के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए कौन सी योजना शुरू की है?
(A) स्मार्ट सिटी
(B) स्मार्ट इनोवेशन
(C) विएबिलिटी गैप फंडिंग
(D) भारत में निर्माण
फोर्ब्स की तरफ से जारी 100 पावरफुल वुमेन लिस्ट में निम्न में से किस महिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
(A) किरण मजूमदार शॉ
(B) कमला हैरिस
(C) निर्मला सीतारमण
(D) एंजेला मर्केल
Get the Examsbook Prep App Today