Q.8 भारत के राज्यों में, साक्षरता दर (2011 की जनगणना) के मामले में बिहार का स्थान है -
(A) हला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Q.9 भारत सरकार के NITI Aayog में, जो एक आर्थिक नीति-निर्माता थिंक टैंक है, NITI का पूर्ण रूप क्या है?
(A) राष्ट्रीय आंतरिक व्यापार सूचना
(B) नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया
(C) राष्ट्रीय एकीकृत संधि संस्थान
(D) राष्ट्रीय बौद्धिक प्रशिक्षण संस्थान
Q.10 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल जनसंख्या का शहरी जनसंख्या प्रतिशत लगभग था -
(A) 21
(B) 39
(C) 36
(D) 40
Q.11 हाल ही में आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AePS) सेवा किसने शुरू की है?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
(C) नाबार्ड
(D) पंजाब नेशनल बैंक
Q.12 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने __________ पर किसान मन धन योजना का शुभारंभ किया।
(A) लखनऊ
(B) रांची
(C) देहरादून
(D) सूरत
Q.13 वित्त वर्ष 2019-20 से 2024-25 तक 100 लाख करोड़ रुपये ($ 1.4 ट्रिलियन) की नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन को खींचने के लिए निर्मला सीतारमण द्वारा गठित टास्क फोर्स की अध्यक्षता कौन करेगा?
(A) अशोक कुमार रावत
(B) अनिल यादव
(C) विवेक सिंह
(D) अतनु चक्रवर्ती
Q.14 केंद्रशासित प्रदेशों में जम्मू-कश्मीर (जम्मू-कश्मीर) के विभाजन की निगरानी के लिए केंद्र सरकार ने कौन सी समिति का गठन किया है?
(A) संजय मित्र समिति
(B) राजनाथ सिंह समिति
(C) अमित शाह समिति
(D) अजय कुमार समिति
If you have any problem or doubt regarding Daily GK Current Affairs Questions for Competitive Exams, you can ask me in the comment section. To more practice for Current Affairs Questions, Visit next page.
Get the Examsbook Prep App Today