Get Started

Current Affairs Question and Answers for Competitive Exams

Last year 86.5K Views
Q :  

हाल ही में किस देश का ड्रिलिंग जहाज मेंगजियांग पृथ्वी के आवरण की जांच करेगा?

(A) जापान

(B) चीन

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) अमेरिका

Correct Answer : B
Explanation :

चीन का ड्रिलिंग जहाज, मेंगज़ियांग, पृथ्वी के आवरण के अन्वेषण करेगा। चीन ने वैज्ञानिक अन्वेषण में एक महत्वपूर्ण क्षण का संकेत देते हुए अपना अभूतपूर्व महासागर ड्रिलिंग पोत, मेंगज़ियांग पेश किया है।


Q :  

स्कॉटिश जूनियर ओपन स्क्वैश अंडर-19 का टाइटल किस खिलाड़ी ने जीता?

(A) अनाहत सिंह

(B) जोशना चिनप्पा

(C) सौरव घोषाल

(D) आदित्य जगताप

Correct Answer : A
Explanation :

प्रतिभाशाली भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह (Anahat Singh) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एडिनबर्ग में आयोजित 2023 स्कॉटिश जूनियर ओपन स्क्वैश में लड़कियों का अंडर-19 का खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में रॉबिन मैकअल्पाइन को 11-6, 11-1, 11-5 के अंतर से हराया. वहीं लड़कियों के अंडर-11 वर्ग में दिव्यांशी जैन उपविजेता रहीं.


Q :  

भारत का पहला पनडुब्बी पर्यटन किस राज्य में शुरू किया जायेगा?

(A) ओडिशा

(B) महाराष्ट्र

(C) गुजरात

(D) केरल

Correct Answer : C
Explanation :

गुजरात सरकार देश का पहला पनडुब्बी पर्यटन शुरू करने जा रहा है. यह प्रोजेक्ट द्वारका शहर के तट पर एक छोटे से द्वीप बेट द्वारका के आसपास शुरू की गयी है. इसके लिए गुजरात सरकार ने मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) के साथ हाथ मिलाया है. इस प्रोजेक्ट के दिवाली 2024 से पहले शुरू होने की संभावना है. इस टूरिस्ट पनडुब्बी का भार लगभग 35 टन होगा और इसकी क्षमता 30 यात्रियों को ले जाने की होगी.


Q :  

अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) विनय सागर

(B) विवेक श्रीवास्तव

(C) अभिषेक सिंह

(D) अशोक खेमका

Correct Answer : B
Explanation :

केन्द्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने हाल ही में अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशक के रूप में गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी विवेक श्रीवास्तव की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड गृह मंत्रालय के तहत कार्य करता है.  


Q :  

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अफगानिस्तान में शांति के लिए किसे विशेष दूत बनाया गया है?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) हामिद करजई

(C) जो बाइडन

(D) एस जयशंकर

Correct Answer : B
Explanation :

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अफगानिस्तान में शांति के लिए विशेष दूत के तौर पर नामित किया गया है. चीन और रूस सुरक्षा परिषद में लाये गए इस प्रस्ताव पर मतदान से दूर रहे, जबकि 13 देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. गौरतलब है कि साल 2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा किया था.


Q :  

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी के किस शहर में बालिकाओं के लिए पहले सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया?

(A) वाराणसी

(B) मथुरा

(C) लखनऊ

(D) मुरादाबाद

Correct Answer : B
Explanation :

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृन्दावन में बालिकाओं के लिए पहले सैनिक स्कूल 'संविद गुरुकुलम' (Samvid Gurukulam) सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया. सरकार ने साल 2019 में इस तरह के 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना की पहल की थी, जिनमें से 42 विद्यालय स्थापित किए जा चुके हैं. इसके तहत गैर सरकारी संगठनों/निजी/राज्य सरकारी विद्यालयों के साथ साझेदारी की गयी है.   


Q :  

किसने हाल ही में नौसेना में 'चीफ ऑफ़ मैटरियल' का पदभार ग्रहण किया है?

(A) बी शिवकुमार

(B) किरण देशमुख

(C) अभिनव सेन गुप्ता

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B
Explanation :

वाइस एडमिरल किरण देशमुख भारतीय नौसेना में 'चीफ ऑफ़ मैटरियल' का पदभार ग्रहण किया है. वाइस एडमिरल देशमुख वीजेटीआई, मुंबई विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं और वह साल 1986 को भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे. वहीं वाइस एडमिरल बी शिवकुमार युद्धपोत उत्पादन और खरीद नियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला है.  


Q :  

स्किनकेयर ब्रांड 'निविया इंडिया' ने किसे अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है?

(A) आयुषी कपूर

(B) गीता राजन

(C) गीतिका मेहता

(D) निधि सक्सेना

Correct Answer : C
Explanation :

स्किनकेयर ब्रांड निविया इंडिया ने हाल ही में गीतिका मेहता को अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. गीतिका मेहता के पास एफएमसीजी क्षेत्र में दो दशकों से अधिक का अनुभव है. इससे पहले, गीतिका 2.5 साल तक हर्षे इंडिया की प्रबंध निदेशक थी.    


Q :  

भारत में ट्रक ड्राइवरों के व्यापक प्रदर्शन का मुख्य कारण क्या है?

(A) ईंधन की कीमतें

(B) हालिया आपराधिक संहिता (भारतीय न्याय संहिता)

(C) श्रम विवाद

(D) पर्यावरण नियम

Correct Answer : B
Explanation :

देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं। भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है।


Q :  

हाल ही में अधिनियमित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) नामक आपराधिक संहिता के तहत हिट-एंड-रन मामलों में क्या जुर्माना और जेल की अवधि निर्धारित है?

(A) 5 लाख रुपये जुर्माना, 5 साल की जेल

(B) 7 लाख रुपये जुर्माना, 10 साल की जेल

(C) 10 लाख रुपये जुर्माना, 7 साल की जेल

(D) कोई जुर्माना नहीं, 15 साल की जेल

Correct Answer : B
Explanation :

ट्रक, टैक्सी और बस ऑपरेटरों ने हाल ही में लागू भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) नामक आपराधिक संहिता में हिट-एंड-रन मामलों के लिए 7 लाख रुपये के जुर्माने और 10 साल की जेल की सजा के प्रावधान का विरोध करते हुए तीन दिवसीय हड़ताल शुरू की है।


Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today