निम्नलिखित में से किस संशोधन ने प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द को भारतीय संविधान में जोड़ा है?
(A) 41 वां संशोधन
(B) 42 वाँ संशोधन
(C) 44 वां संशोधन
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत के संविधान के किस भाग में मूल कर्तव्यों को सन्निहित किया गया है?
(A) भाग - V
(B) भाग - II
(C) भाग - IV A
(D) भाग - VI
निम्नलिखित विकल्पों में (राज्य - विधानसभा सदस्यों की संख्या ) गलत युग्म चुनिए-
(A) असम - 126
(B) बिहार - 243
(C) गुजरात - 182
(D) पंजाब - 150
अनुच्छेद 48A के तहत पर्यावरण और वन और वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण को भारत के संविधान में निम्न द्वारा शामिल किया गया है
(A) 44वां संविधान संशोधन
(B) 42वां संविधान संशोधन
(C) पहला संविधान संशोधन
(D) 52वां संविधान संशोधन
भारतीय संविधान सभा के सम्बन्ध में निम्नांकित में से कौन से कथन सही हैं ?
(A) यह वयस्क मताधिकार पर आधारित नहीं थी ।
(B) यह प्रत्यक्ष निर्वाचन का परिणाम थी ।
(C) यह बहुदलीय संरचना नहीं थी ।
(D) यह कई समितियों के माध्यम से कार्यरत थी ।
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए
कूट :
(A) (A) और (D)
(B) (A) और (B)
(C) (B) और (C)
(D) ( A ) , ( B ) , ( C ) और ( D )
निम्नलिखित में से कौन, भारत में एक राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति करते हैं?
(A) विधानसभा के सदस्य
(B) संसद के सदस्य
(C) केन्द्र सरकार
(D) अटार्नी जनरल
निम्नांकित में से कौनसा युग्म मूल कर्त्तव्यों के संबंध में सही नहीं है?
(A) त्याग : स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध प्रथाओं का।
(B) विकास : वैज्ञानिक दृष्टिकोण , मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का।
(C) परिरक्षण : भारत की प्रभुता , एकता और अखण्डता की रक्षा का।
(D) निर्माण भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का।
निम्नलिखित में से बेमेल का चयन करें?
(A) भाग 15 - चुनाव
(B) भाग 18 - राजभाषा
(C) भाग 2 - नागरिकता
(D) भाग 5 - संघ
लोकसभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं (26 जनवरी 2019 के अनुसार)?
(A) 47 और 84
(B) 84 और 47
(C) 89 और 42
(D) 42 और 89
2008 में परिसीमन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 412 सामान्य,84 सीटें अनुसूचित जाति और 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।
निम्नलिखित में से क्या संघीय सरकार की एक विशेषता है?
(A) संघीय और राज्य सरकार में शक्तियों का विभाजन
(B) एकल नागरिकता
(C) संसद की सर्वोच्चता
(D) न्यायपालिका की सर्वोच्चता
Get the Examsbook Prep App Today