भारत में लगभग सभी केंद्रीय स्तर की परीक्षा और राज्य स्तर की परीक्षा में भारतीय संविधान विषय का अध्ययन करना अतिआवश्यक है और भारतीय संविधान सभी प्रकार की परीक्षो में सफलता प्राप्त करवाने में सर्वश्रेष्ठ भागीदारी निभाती है क्योकि भारतीय संविधान का अंक भार सबसे अधिक होता है जिससे सफलता आसानी से प्राप्त होती है। इस भारत के संविधान ब्लॉग में आपको भारतीय संविधान प्रमुख बिन्दु जैसे - भारत की कार्यपालिका ,न्यायपालिका, और व्यवस्थापिका के अति महत्वपूर्ण प्रश्नो संग्रह आपको प्राप्त होगा।
वर्तमान में चल रही परीक्षाओं में भारतीय संविधान के प्रश्नों की उपयोगिता को देखते हुए Examsbook आपको इस ब्लॉक में लगभग 50 प्रश्न के माध्यम आपकी तैयारी को मजबूत बनाने का अवसर प्राप्त करवाती है। यह प्रश्न आपके प्रमुख परीक्षा जैसे UPSC, IAS, IPS, PSC, SSC, Railway, Bank, All State Exam, Defense Exam के लिए उपयोगी है आप इन प्रश्नो का अध्ययन करके सभी परीक्षो में सफलता हासिल कर सकते हैं।
Q : भारतीय संविधान का अनुच्छेद 110 किससे संबंधित है?
(A) साधारण विधेयक
(B) प्राइवेट मेंबर बिल
(C) धन विधेयक
(D) संविधान संशोधन विधेयक
निम्न में से किस अनुच्छेद में नियंत्रक महालेखा परीक्षक की नियुक्ति का उल्लेख है?
(A) अनुच्छेद 342
(B) अनुच्छेद 151
(C) अनुच्छेद 370
(D) अनुच्छेद 148
भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में न्यायपालिका को कार्यपालिका से अलग किया गया है?
(A) अनुच्छेद 50
(B) अनुच्छेद 49
(C) अनुच्छेद 48
(D) अनुच्छेद 52
संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस नाम से किया गया है?
(A) हिंदुस्तान, भारत
(B) हिंदुस्तान, भारत, इंडिया
(C) भारत और इंडिया
(D) केवल भारत
9 दिसम्बर, 1946 को पहली बैठक से भारत की संविधान सभा कितने समय तक अस्तित्व में रही?
(A) 2 वर्ष, 11 माह, 17 दिन
(B) 2 वर्ष, 11 माह, 18 दिन
(C) 2 वर्ष, 11 माह, 19 दिन
(D) 3 वर्ष, 11 माह, 16 दिन
निम्नलिखित में से राज्य की नीति के निर्देशक तत्वों के संबंध में कौनसा युग्म सही नहीं है?
(A) अनुच्छेद 43 क : बयालीस वाँ संशोधन अधिनियम, 1976
(B) अनुच्छेद 49 : चवालीस वाँ संशोधन अधिनियम, 1978
(C) अनुच्छेद 43 ख : सन्तानवे वाँ संशोधन अधिनियम, 2011
(D) अनुच्छेद 45 : छियासी वाँ संशोधन अधिनियम, 2002
भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अस्पृश्यता को समाप्त किया गया है?
(A) अनुच्छेद 16
(B) अनुच्छेद 17
(C) अनुच्छेद 18
(D) अनुच्छेद 19
भारत के संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित ‘हम भारत के लोग से क्या तात्पर्य है ?
(A) सम्प्रभुता भारत के मुख्य न्यायाधीश में निहित है।
(B) सम्प्रभुता भारत के लोगों में निहित है।
(C) सम्प्रभुता भारत के राजनीतिक दलों में निहित है।
(D) सम्प्रभुता लोकसभा के अध्यक्ष में निहित है।
निम्नलिखित में से कौनसा विषय भारत के संविधान की 11 वीं अनुसूची में सूचीबद्ध नहीं है?
(A) कॉजी हाउस
(B) पशुपालन
(C) गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम
(D) लघु वन उपज
1. सामाजिक वानिकी और कृषि वानिकी का उल्लेख 11 वीं अनुसूची के तहत है, जबकि 12 वीं अनुसूची में शहरी वानिकी का उल्लेख है। अत: दोनों में ही वानिकी का उल्लेख है।
2. गरीबी उन्मूलन 11 वीं और 12 वीं दोनों ही अनुसूचियों के तहत एक विषय है। 12 वीं अनुसूची शहरी गरीबी उन्मूलन से संबंधित है, जबकि 11 वीं अनुसूची ग्रामीण गरीबी उन्मूलन से संबंधित है।
3. भारत के संविधान की 11 वीं अनुसूची में सूचीबद्ध विषय है।
1. पशुपालन
2. गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम
3. लघु वन उपज
भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद में " ग्राम सभा " की परिभाषा है ?
(A) अनुच्छेद - 243 ग
(B) अनुच्छेद - 243
(C) अनुच्छेद - 243 क
(D) अनुच्छेद - 243
Get the Examsbook Prep App Today