निम्न में से क्या सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 4 के अनुसार लोक प्राधिकारी की बाध्यता में शामिल नहीं है ?
(A) अपने संगठन की विशिष्टयाँ, कृत्यों और कर्त्तव्यों को 120 दिन के भीतर प्रकाशित करना।
(B) प्रकाशित सूचनाओं को हर माह अद्यतन करना।
(C) सभी अभिलेखों को सम्यक रूप से सूची पत्रित करना जिससे इस अधिकार का उपयोग सुकर बने ।
(D) सभी अभिलेखों का सुनिश्चित कम्प्यूटरीकरण।
सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 4 के अनुसार लोक प्राधिकारी की बाध्यता सही हैं।
(1) अपने संगठन की विशिष्टयाँ, कृत्यों और कर्त्तव्यों को 120 दिन के भीतर प्रकाशित करना।
(2) सभी अभिलेखों को सम्यक रूप से सूची पत्रित करना जिससे इस अधिकार का उपयोग सुकर बने ।
(3) सभी अभिलेखों का सुनिश्चित कम्प्यूटरीकरण।
मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के कौन से अध्याय में राज्य मानवाधिकार आयोग संबंधी प्रावधान किए गये हैं?
(A) अध्याय -IV
(B) अध्याय -V
(C) अध्याय -VIII
(D) अध्याय -VII
1. मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के अध्याय - V में राज्य मानवाधिकार आयोग संबंधी प्रावधान किए गए हैं।
2. मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 जो संसद द्वारा पारित एक अधिनियम है के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग एवं राज्य स्तर पर राज्य मानव अधिकार आयोग को स्थापित करने की व्यवस्था है।
3. संयुक्त राष्ट्र के चार्टर 10 दिसम्बर 1948 में मानव अधिकारों को परिभाषित कर सम्मिलित किया गया है।
भारत के संविधान का भाग ______ संविधान के संशोधन से संबंधित है।
(A) 18
(B) 13
(C) 20
(D) 10
1. भारतीय संविधान का भाग 20 में संविधान का संशोधन प्रक्रिया हैं।
2. भाग XX में केवल एक अनुच्छेद है अर्थात अनुच्छेद 368 जो संविधान के संशोधन से संबंधित है।
भारतीय संविधान की नौवीं अनुसूची किसके द्वारा जोड़ी गई थी
(A) पहला संशोधन
(B) आठवां संशोधन
(C) नौवां संशोधन
(D) बयालीसवां संशोधन
निम्नलिखित में से कौन सा चुनाव भारत के चुनाव आयोग की देखरेख में नहीं कराया जाता है?
(A) भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव
(B) राज्यों की विधानसभाओं का चुनाव
(C) राज्यों के स्थानीय निकायों के चुनाव
(D) संसद के लिए चुनाव
Get the Examsbook Prep App Today