Get Started

संविधान जीके प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु

3 years ago 4.2K Views
Q :  

Which of the following is not an exclusive part of Parliament?

(A) Vice President

(B) राष्ट्रपति

(C) लोकसभा

(D) राज्यसभा

Correct Answer : A

Q :  

संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) उपराष्ट्रपति

(C) राष्ट्रपति

(D) लोकसभा

Correct Answer : C
Explanation :
संविधान के अनुच्छेद 85(2) के तहत, राष्ट्रपति समय-समय पर संसद के दोनों सदनों या किसी भी सदन का सत्रावसान कर सकता है। उपरोक्त संवैधानिक प्रावधान के तहत राष्ट्रपति के आदेश द्वारा सदन के सत्र की समाप्ति को 'सत्रावसान' कहा जाता है।



Q :  

भारत की पार्लियामेन्ट का उद्घाटन कब हुआ था ?

(A) 1919

(B) 1921

(C) 1923

(D) 1927

Correct Answer : D

Q :  

संविधान की जिस सूची में 'कृषि एवं सिचांई' को शामिल   किया गया है, वह है

(A) संघ सूची

(B) राज्य सूची

(C) समवर्ती सूची

(D) अवशिष्ट सूची

Correct Answer : B

Q :  

वैश्यावृत्ति के लिए बच्चो को बेचना किस धारा के तहत आता है?

(A) धारा 308

(B) धारा 361

(C) धारा 376

(D) धारा 372

Correct Answer : D

Q :  

किस वर्ष में राजस्थान वित्तीय निगम गठित किया गया था?

(A) 1959

(B) 1955

(C) 1958

(D) 1965

Correct Answer : B
Explanation :
राजस्थान वित्तीय निगम (आरएफसी) का गठन 17 जनवरी 1955 को एसएफसी अधिनियम, 1951 के तहत किया गया था। आरएफसी का मुख्यालय जयपुर में स्थित है। आरएफसी राजस्थान राज्य में छोटे, छोटे और मध्यम स्तर के उद्योगों को दीर्घकालिक वित्तीय सहायता प्रदान करता है।



Q :  

भारत के नियत्रंक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

(A) पाँच वर्ष

(B) तीन वर्ष

(C) छ: वर्ष

(D) दो वर्ष

Correct Answer : C
Explanation :
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक उस तारीख से छह वर्ष की अवधि के लिए पद धारण करेगा जिस दिन वह ऐसा पद ग्रहण करेगा: बशर्ते कि छह वर्ष की उक्त अवधि की समाप्ति से पहले वह पैंसठ वर्ष की आयु प्राप्त कर ले, तो उसे पद छोड़ देना होगा ऐसा कार्यालय उस तारीख को जिस दिन वह उक्त आयु प्राप्त कर लेता है।



Q :  

भारतीय संविधान  के किस अनुच्छेद में राज्य कर्मचारी चयन आयोग का प्रावधान है?

(A) अनुच्छेद 315

(B) अनुच्छेद 318

(C) अनुच्छेद 317

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A
Explanation :
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 324 चुनाव आयोग का प्रावधान करता है। भारतीय संविधान में अनुच्छेद 321 लोक सेवा आयोगों के कार्यों का विस्तार करने की शक्ति प्रदान करता है। ​भारतीय संविधान में अनुच्छेद 322 लोक सेवा आयोगों के खर्चों का प्रावधान करता है। भारतीय संविधान में अनुच्छेद 323 लोक सेवा आयोगों की रिपोर्ट प्रदान करता है।



Q :  

'सूचना का अधिकार अधिनियम ' किस वर्ष में लागू किया गया?

(A) 15 जून 2005

(B) 20 अप्रेल 2008

(C) 19 मार्च 2005

(D) 15 जून 2006

Correct Answer : A
Explanation :
सूचना का अधिकार अधिनियम वर्ष 2005 में पारित किया गया था। यह कानून भारतीय नागरिकों को सार्वजनिक प्राधिकरण से कोई भी सुलभ जानकारी प्राप्त करने का अधिकार देता है और सरकार और उसके पदाधिकारियों को अधिक जवाबदेह और जिम्मेदार बनाता है।



Q :  

भारत के संविधान की प्रस्तावना में दिये गये आश्वासनो का सही क्रम है

(A) न्याय, समता, बंधुता, स्वतंत्रता

(B) स्वतंत्रता, समता, न्याय, बंधुता

(C) न्याय, स्वतंत्रता, समता, बंधुता

(D) समता, स्वतंत्रता, न्याय, बंधुता

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today