भारतीय संविधान की उद्देशिका में ‘बंधुता’ शब्द का तात्पर्य किससे है?
(A) मित्रता
(B) राजयत्व
(C) प्यार-मोहब्बत
(D) भाईचारे
भारत के संविधान के ऊपर सबसे अधिक प्रभाव निम्नलिखित में से किसका माना जाता है?
(A) यूएसए का संविधान
(B) सोवियत रूस का संविधान
(C) ब्रिटिश संविधान
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1935
निम्नलिखित में कौन सा एक भारतीय संविधान की एक मुख्य विशेषता नहीं है?
(A) अर्द्ध संघीय
(B) शक्ति का पृथक्करण
(C) मौलिक अधिकार
(D) अल्पतन्त्र
निम्नलिखित में से कौन सा शब्द भारतीय संविधान के उद्देशिका में नहीं लिखा गया है?
(A) संपूर्ण प्रभुत्व
(B) समाजवादी
(C) धर्मनिरपेक्ष
(D) साम्यवादी
भारतीय संविधान में एकल नागरिकता की अवधारणा किस देश से प्रेरित है?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) आयरलैंड
(D) इंग्लैंड
इनमें से कौन भारत को एक सेक्युलर राज्य के रूप में वर्णित करता है?
(A) निर्देशक सिद्धांत
(B) प्रस्तावना
(C) संघ सूची
(D) संघ सूची
भारत में संविधान की उद्देशिका में ‘धर्मनिरेपक्ष’ शब्द कौन से संविधान द्वारा जोड़ा गया?
(A) 41वाँ संविधान संशोधन
(B) 42वाँ संविधान संशोधन
(C) 43वाँ संविधान संशोधन
(D) 44वाँ संविधान संशोधन
निम्न में से किस देश से भारतीय संविधान ने “लिखित संविधान” के रूप को प्राप्त किया है ?
(A) यूएसएसआर
(B) यूके
(C) यूएस
(D) जापान
कौन से संविधान से राज्य नीति विषयक निर्देशक तत्व अपनाए गए हैं?
(A) अमेरिकी संविधान
(B) ब्रिटिश संविधान
(C) आइरिश संविधान
(D) फ्रांसीसी संविधान
लोकतांत्रिक संस्थाओं के विकास के लिए कौन-सा कारक आवश्यक है?
(A) सशक्त सैन्य बल
(B) व्यक्तिगत अधिकारों के प्रति सम्मान
(C) एक दलीय व्यवस्था
(D) कृषि अर्थव्यवस्था
Get the Examsbook Prep App Today