Get Started

कंप्यूटर विज्ञान जीके प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु

2 years ago 4.4K द्रश्य
Computer Science GK Questions for Competitive ExamsComputer Science GK Questions for Competitive Exams
Q :  

आई. सी. टी. से आशय है -

(A) अन्तर्राष्ट्रीय सम्प्रेषण तकनीक

(B) भारतीय तकनीकी आयोग

(C) सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीक

(D) सम्प्रेषण तकनीक का आदान-प्रदान

Correct Answer : C

Q :  

सूचना प्रौद्योगिक युग का सूत्रपात किसके आविष्कार के कारण हुआ?

(A) टेलीफोन

(B) टेलीविजन

(C) कम्प्यूटर

(D) घड़ी

Correct Answer : C

Q :  

कक्षा-कक्ष में सम्प्रेषण के विभिन्न स्वरूप कौनसे हैं- 

(A) लिखित

(B) मौखिक

(C) सांकेतिक

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : D

Q :  

सूचना सम्प्रेषण तकनीकी में सम्मिलित है-

(A) ऑनलाइन सीखना

(B) वेब आधारित सीखना

(C) EDUSAT के माध्यम से सीखना

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : D

Q :  

एनालॉग कम्प्यूटर का उदाहरण है।

(A) डेस्कटॉप

(B) लैपटॉप

(C) स्पीडोमीटर

(D) टेबलेट

Correct Answer : C

Q :  

सॉफ्टवेयर तकनीकी के प्रतिपादक कौन हैं?

(A) ए. ए. लूम्सडैन

(B) बी. एफ. स्किनर

(C) ब्रूनर

(D) आसुबेल

Correct Answer : B

Q :  

MOOC का पूरा नाम निम्नलिखित में से क्या है?

(A) मॉडर्न ओपन ऑनलाइन कोर्सेज

(B) मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज

(C) मैसिव ऑनलाइन ओपन कोर्सेज

(D) मैकेनिकल ऑनलाइन कोर्सेज

Correct Answer : B
Explanation :

1. मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज़ (MOOC) मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदान करके शिक्षा की दुनिया को बदल रहे हैं।

2. MOOC वेब-आधारित मुफ्त दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम है जो शिक्षा के क्षेत्र में भौगोलिक रूप से दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करता है।

3. यह उच्च शिक्षा, कार्यकारी शिक्षा और कर्मचारी विकास के लिये मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदान करता है।


Q :  

'मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेस' के लिये भारतीय माध्यम है-

(A) स्वयं

(B) ब्लैकबोर्ड

(C) मूडल

(D) एडेक्स

Correct Answer : A

Q :  

शैक्षिक तकनीकी के मृदु उपागम के जनक थे-

(A) लुम्सडेन

(B) मॉरीसन

(C) ब्लूम

(D) बी.एफ. स्किनर

Correct Answer : D

Q :  

मुख्यतया शैक्षिक कम्प्यूटर प्रयुक्त किया जाता है -

(A) शोध उपकरण हेतु

(B) शिक्षक अधिगम हेतु

(C) प्रबन्ध उपकरण हेतु

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें