Get Started

कंप्यूटर आर्गेनाइजेशन एंड आर्किटेक्चर MCQ

2 years ago 9.0K Views
Q :  

निम्नलिखित में से कौन NTFS का पूर्ण रूप है?

(A) New Tree File system

(B) New Technology file system

(C) New Table file system

(D) Both B and C

Correct Answer : B

Q :  

ALU और CU किसके भाग हैं?

(A) Central Pump unit

(B) Central Processing Unit

(C) Central People Unit

(D) None of these

Correct Answer : B

Q :  

पहला माइक्रो प्रोसेसर कौन सा था?

(A) 16 बिट

(B) 32 बिट

(C) 8 बिट

(D) 4 बिट

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

पहला माइक्रो प्रोसेसर कौन सा था?

(A) Intel 4004

(B) Intel 4005

(C) Intel 100

(D) Intel 200

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

A single chip processor is also called ____.

(A) Microprocessor

(B) Macroprocessor

(C) valves

(D) Transistor

(E) None of these

Correct Answer : A

Q :  

ट्रेंड माइक्रो एक _________ है।

(A) एंटी-वायरस

(B) फ़ायरवॉल

(C) स्पाइवेयर एप्लीकेशन

(D) स्पैमिंग

(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

पी. सी. का पूरा नाम क्या है ?

(A) पब्लिक कंप्यूटर

(B) पर्सनल कंप्यूटर

(C) प्राइवेट कंप्यूटर

(D) (B) और (C) दोनों

Correct Answer : B

Q :  

एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं ?

(A) रिंग

(B) पोर्ट

(C) बस

(D) येश

Correct Answer : B

Q :  

डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है ?

(A) क्रैशिंग

(B) ट्रैकिंग

(C) फॉर्मेटिंग

(D) डाइसिंग

Correct Answer : C

Q :  

वी.एल.एस.आई. (VLS) का पूरा रूप क्या है?

(A) वैरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन (Very Large Scale Integration)

(B) वैरी लॉन्ग सेमी इंस्ट्रक्शन (Very Long Semi Instructions)

(C) वैरी लॉन्ग एंड स्माल इंस्ट्रक्शन (Very Long And Small Instructions)

(D) वैरी लार्ज एंड स्माल इंटीयेशन (Very Large And Small Integration)

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today